टोक्यो । चीन के विदेश मंत्री वांग यी अगले महीने जापान जाएंगे। वहां पर वो जापान के प्रधानमंत्री योशीहीदे सूगा के साथ मुलाकात कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वांग यी जापानी समकक्ष मोटेगी तोशिमित्सू के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं। अगर वांग यी जापान के प्रधानमंत्री सूगा के सआथ मुलाकात करत हैं, तो प्रधानमंत्री बनने के बाद यह किसा वरिष्ठ चीनी अधिकारी के साथ उनकी पहली मुलाकात होगी।
दरअसल] इससे पहले शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शीं जिनपिंग और जापान के नए प्रधानमंत्री योशिहीदे सूगा के बीच फोन पर बात हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने उच्च स्तर की बातचीत की आवश्यकता पर बल दिया और एक साथ काम करने पर सहमति जताई। इसी बीच जापान के प्रधानमंत्री की अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मिलने की भी संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved