SBI समेत इन बैंकों के कार्ड कर सकते हैं ऐड गूगल पे (Google Pay) ने अपने प्लेटफॉर्म पर टोकनाइजेशन (Tokenisation) सुविधा का विस्तार किया है। गूगल पे ने कहा है कि इसके लिए वह अपने बैंक पार्टनर्स के नेटवर्क का विस्तार कर रही है।
इसके तहत वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), फेडरल बैंक (Federal Bank) और HSBC इंडिया समेत कई बैंकों के साथ सहयोग कर रही है। इसका मतलब ये हुआ कि अब इन बैंकों के कार्ड भी गूगल पे की टोकनाइजेशन सुविधा में ऐड कर सकते हैं। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), SBI कार्ड्स और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के साथ कार्ड को टोकन के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा मुहैया कराने के बाद गूगल पे ने अब SBI, इंडसइंड बैंक और फेडरल बैंक के डेबिट कार्ड और इंडसइंड बैंक और HSBC इंडिया के क्रेडिट कार्ड को अपनी सर्विस लिस्ट में शामिल कर लिया है। टोकनाइजेशन के जरिए गूगल पे एंड्रायड यूजर्स को पेमेंट करने के दौरान अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स को फिजिकली शेयर नहीं करना होगा। कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर अटैच्ड सुरक्षित डिजिटल टोकन के जरिए पेमेंट किया जा सकता है। यह फीचर नीयरफील्ड कम्युनिकेशंस (NFC)-इनेबल्ड PoS टर्मिनल्स और ऑनलाइन मर्चेंट्स पर टैप टू पे फीचर के इस्तेमाल की सुविधा मुहैया कराता है। बता दें कि गूगल पे ने टोकनाइजेशन फीचर को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था।
चीन की दिग्गज टेक कंपनी शियोमी (Xiaomi) एक खास डिवाइस बनाने में जुटी हुई है, जिसमें सिर्फ आवाज की मदद से स्मार्टफोन (Android Smartphones) और अन्य डिवाइस की बैटरी को चार्ज किया जा सकेगा. भारत में नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रैंड होने का दावा करने वाली कंपनी शियोमी ने इस नई तकनीक के लिए पेटेंट (Patent) भी […]