मुम्बई। देश के दिग्गज बहुराष्ट्रीय फार्मा कंपनी जायडस केडिला समूह की कंपनी जायडस वेलनेस का वित्त वर्ष 2020 -21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में एकीकृत शुद्ध लाभ 10.94 प्रतिशत बढ़कर 89.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2019 20 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध एकत्रित लाभ 80.40 करोड़ रुपये था।
बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत शुद्ध लाभ 89.20 रुपये रहा वहीं एकत्रित परिचालन आय 537.37 करोड़ रुपये रही, जो 2019-20 वित्त वर्ष की समान तिमाही में 620.25 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बाद लॉजिस्टिक्स से संबंधित चुनौतियों के हल होने तथा विनिर्माण संयंत्रों को फिर शुरू करने की अनुमति के बाद वह शुरुआती झटकों से उबरने में सफल रही।’’
उल्लेखनीय है कि जायडस केडिला एक भारतीय दवा कंपनी है जिसका मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात, भारत में है। कंपनी 2019 में 7,104.30 करोड़ (US $ 1.0 बिलियन) के कुल राजस्व के साथ भारत की अग्रणी दवा कंपनियों में से एक है। यह जेनेरिक दवाओं का निर्माता है। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved