img-fluid

Covid-19 Vaccine का अतिरिक्त डाटा आज DCGI को सौंपेगी जायडस कैडिला

July 23, 2021

डेस्क। अहमदाबाद की दवा कंपनी Zydus Cadila अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन ZyCov-D का अतिरिक्त डाटा ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को आज सौंपेगी. इससे पहले दवा नियामक DCGI ने कंपनी को सुरक्षा को लेकर ज्यादा डाटा सौंपने के लिए कहा था. ZyCov-D मानव इस्तेमाल के लिए दुनिया का पहली प्लाज्मिड डीएनए वैक्सीन बनने के लिए तैयार है.

DCGI की समिति SEC वैक्सीन के अतिरिक्त डाटा की जांच करेगी और अगर वह इस डाटा से संतुष्ट होती है तो अगस्त में वैक्सीन को डीसीजीआई मंजूरी दे सकता है. इससे पहले जायडस कैडिला ने कहा था कि वे मंजूरी मिलने के दो महीने के भीतर वो वैक्सीन को लॉन्च कर सकती है. फार्मास्युटिकल फर्म ने 1 जुलाई को तीन-डोज वाली डीएनए वैक्सीन के इमरजेंसी यूज के लिए प्रधिकरण के पास आवेदन दिया था.


जायडस ने किया था ये दावा
जायडस ने दावा किया था कि कोरोना के खिलाफ सिम्पोटोमैटिक मामलों में वैक्सीन 66.6 फीसदी तक प्रभाविकता रखती है. वहीं मॉडरेट कोरोना मामलों में इसकी प्रभावशीलता 100 फीसदी तक है. जायडस ने ये भी कहा था कि वैक्सीन 12 से 18 साल तक की उम्र के बीच के बच्चों के लिए सुरक्षित है. हालांकि अभी तक इसके ट्रायल डाटा का रिव्यू नहीं किया गया है.

देश की दूसरी स्वदेशी वैक्सीन
अगर वैक्सीन को मंजूरी मिलती है तो ये दूसरी स्वदेशी और पांचवी आपातकालीन मंजूरी पाने वाली वैक्सीन होगी. ZyCov-D बायोटेक्नोलॉजी विभाग और आईसीएमआर के सहयोग से विकसित की गई है. इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच स्टोर किया जा सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक होने पर भी तीन महीने वैक्सीन स्टोर की जा सकती है.

Share:

इन 5 राशि वालों को मिलती हैं सबसे खूबसूरत और समर्पित पत्नियां

Fri Jul 23 , 2021
डेस्क। आखिर कौन पुरुष नहीं चाहता कि उसकी पत्‍नी न सिर्फ खूबसूरत और आकर्ष‍क हो, बल्कि उसके पति पूरी तरह समर्पित भी हो. लेकिन सबकी किेस्‍मत में सुंदर पत्‍नी का उपहार नहीं लिखा होता. कुछ ही भाग्‍यशाली पुरुष ऐसे होते हैं, जिन्‍हें खूबसूरत पत्नियां मिलती हैं. क्‍या इस बात का कोई संबंध हमारी राशि से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved