नई दिल्ली. अहमदाबाद की दवा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की कोरोना वायरस वैक्सीन, ZyCov-D को ज्लद मंजूरी मिल सकती है। कंपनी अपनी वैक्सीन पर अतिरिक्त डेटा आज ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drugs Controller General of India) (DCGI) को सौंपेगी, इस बारे में जानकारी रखने वाले एक सरकारी अधिकारी ने CNN-News18 को बताया.
ड्रग रेगुलेटर ने पहले जायडस कैडिला को ZyCov-D की इम्युनोजेनेसिटी और सुरक्षा से संबंधित अधिक डेटा प्रस्तुत करने के लिए कहा था, जो मानव उपयोग के लिए दुनिया का पहला प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन बनने के लिए तैयार है.
सूत्रों ने कहा कि डीसीजीआई की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) अतिरिक्त डेटा की जांच करेगी, और अगर यह संतोषजनक पाया जाता है, तो अगस्त में डीसीजीआई से अंतिम मंजूरी दी जा सकती है. जायडस कैडिला ने पहले कहा था कि वे मंजूरी मिलने के दो महीने के भीतर वैक्सीन लॉन्च कर सकते हैं. फार्मास्युटिकल फर्म ने 1 जुलाई को तीन-खुराक डीएनए वैक्सीन के लिए एक आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए आवेदन किया था.
जायडस ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीन लक्षण वाले मरीजों पर 66.6 फीसदी प्रभावी है और हल्के मामलों में ये 100 फीसदी प्रभावी है. ये भी कहा जा रहा है कि यह वैक्सीन 12 से 18 साल के लोगों पर प्रभावी है. हालांकि, इसके ट्रायल डेटा की अभी तक समीक्षा नहीं की गई है.
भारत की दूसरी वैक्सीन होगी जायडस कैडिला
अगर मंजूरी मिल जाती है, तो ये वैक्सीन भारत की दूसरी स्वदेशी वैक्सीन होगी और देश में इस्तेमाल के लिए इस्तेमाल होने वाली पांचवीं वैक्सीन होगी. भारत पहले ही मॉडर्ना, एस्ट्राजेनेका और पार्टनर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक और रूस के गामालेया इंस्टीट्यूट से टीकों को मंजूरी दे चुका है.
ZyCov-D, जिसे बायोटेक्नोलॉजी विभाग और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ साझेदारी में विकसित किया जा रहा है, को 2-8 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस पर तीन महीने तक स्टोर किया जा सकता है. एक बार स्वीकृत होने के बाद, यह एक विशेष सुई-मुक्त इंजेक्टर के माध्यम से प्रशासित एक इंट्रा-डर्मल (त्वचा और मांसपेशियों के बीच) लगाई जाने वाले वैक्सीन होगी. वर्तमान में लाइसेंस प्राप्त कोरोनावायरस टीकों को इंट्रा-मस्कुलर रूप से लगाया जाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved