नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने मेक्सिको में चुपचाप ZTE Axon 40 SE स्मार्टफोन पेश किया है. आगे की तरफ, डिवाइस में पतले बेजल के साथ एक पंच-होल डिस्प्ले है. डिवाइस के रियर शेल में दो कैमरा रिंग हैं. पहले वाले में प्राइमरी कैमरा है, जबकि दूसरे में दो सहायक कैमरे और एक एलईडी फ्लैश है. यह साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है. हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले, यूनिसोक चिप और 50MP ट्रिपल रियर (triple rear) कैमरे जैसी प्रमुख विशेषताएं हैं. आइए जानते हैं ZTE Axon 40 SE की कीमत और फीचर्स…
ZTE Axon 40 SE Price In India
ZTE Axon 40 SE की कीमत MXN 5,999 (करीब 25 हजार रुपये) है. यह नीले और काले रंग में आता है. यह स्पष्ट नहीं है कि कौन से अन्य बाजारों में एक्सॉन 40 एसई प्राप्त होगा.
ZTE Axon 40 SE स्पेसिफिकशेन्स (Specifications)
Axon 40 SE में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 1080 x 2400 पिक्सल का फुल एचडी + रिजॉल्यूशन और 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो का उत्पादन करता हैय जेडटीई के मुताबिक, डिवाइस में 93.8% स्क्रीन स्पेस है. डिवाइस Android 12 OS के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आता है. डिवाइस के केंद्र में Unisoc T618 चिप है। यह 4 जीबी रैम और 2 जीबी वर्चुअल रैम के साथ जुड़ा हुआ है. डिवाइस 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। इसमें 4,500mAh की बैटरी है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
ZTE Axon 40 SE Camera
Axon 40 SE में फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके बैक पैनल में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट सेंसर है.
ZTE Axon 40 SE Features
फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा, ZTE Axon 40 SE फेस अनलॉक सुरक्षा प्रदान करता है. यह डुअल सिम, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है. हैंडसेट का माप 163.5 x 75.8 x 7.8 मिमी और वजन लगभग 182 ग्राम है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved