• img-fluid

    ZTE S30, ZTE S30 Pro और ZTE S30 SE स्‍मार्टफोन कई दमदार फीचर्स के साथ लांच

  • March 31, 2021

    ZTE S30, ZTE S30 Pro और ZTE S30 SE स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। लेटेस्ट ZTE फोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन से लैस है और इसमें 5जी सपोर्ट वाली चिपसेट दी गई है। जहां ज़ेडटीई एस30 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768जी प्रोसेसर दिया गया है, वहीं ZTE S30 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 और ज़ेडटीई एस30 एसई स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर मौजूद है। ZTE S30 Pro में एन्हैंस्ड गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 144 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। ज़ेडटीई एस30 एसई फोन 6,000 एमएएच बैटरी से लैस है, जो कि सिंगल चार्ज पर कई घंटों तक का बैटरी बैकअप प्रदान करता है।

    ZTE S30, ZTE S30 Pro, ZTE S30 SE कीमत व उपलब्‍धता
    ZTE S30 की कीमत चीन में CNY 2,198 (लगभग 24,600 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत है, जबकि फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 2,398 (लगभग 26,900 रुपये) है। ZTE S30 Pro की बात करें, तो इस फोन के सिंगल 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 2,998 (लगभग 33,600 रुपये) है। वहीं, दूसरी ओर ZTE S30 SE की कीमत CNY 1,698 (लगभग 19,000 रुपये) है। ZTE S30 के इन तीनों ही फोन की सेल चीन में 3 अप्रैल से प्रमुख रिटेल माध्यमों पर उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, फोन के ग्लोबल लॉन्च की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।



    ZTE S30 स्‍मार्टफोन फीचर्स
    डुअल-सिम (नैनो) ज़ेडटीई एस30 फोन Android 10 पर आधारित MyOS 11 पर चलता है। इसमें 20.9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 720 प्रोसेसर मौजूद है, जिसके साथ 8 जीबी रैम स्थित है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ZTE S30 फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

    स्टोरेज की बात करें, तो ZTE S30 में 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। फोन में एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.8×76.4×7.9mm है।

    ZTE S30 Pro स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
    डुअल-सिम (नैनो) ज़ेडटीई एस30 प्रो फोन भी Android 10 पर आधारित MyOS 11 पर चलता है। इसमें 6.67-इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। वहीं, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ज़ेटीई एस30 फोन में 44 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

    स्टोरेज की बात करें, तो ZTE S30 Pro में केवल 128 जीबी ही स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। इस फोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के बजाय इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इस फोन की बैटरी 4,200 एमएएच की है, जिसके साथ 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 163.5×75.2×7.8mm है।

    ZTE S30 SE र्स्‍माटफोन खास फीचर्स
    डुअल-सिम (नैनो) ज़ेडटीई एस30 एसई फोन भी Android 10 पर आधारित MyOS 11 पर चलता है। इसमें भी 6.67-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। वहीं, यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ज़ेटीई एस30 एसई फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

    ZTE S30 SE फोन में 128 जीबी स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। इस फोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। ZTE S30 SE में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 165.8x77x9.6mm है।

    Share:

    Mamata Banerjee ने Soniya सहित गैर BJP नेताओं को लिखा पत्र, कही ये बड़ी बात

    Wed Mar 31 , 2021
    नई दिल्ली। नंदीग्राम में कल मतदान के पहले टीएमसी सुप्रीमो और राज्य की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राष्ट्रीय स्तर के गैर बीजेपी नेता को पत्र लिखकर बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतिओं के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हुए संयुक्त रूप से लड़ने का आह्वान किया है। ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी, शरद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved