• img-fluid

    ZTE ने लॉन्‍च किया अपना नया 5G टैब, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

  • April 13, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । टेक कंपनी ZTE ने चीन में एक इवेंट के दौरान Axon 50 Ultra फ्लैगशिप फोन को लॉन्च किया है। इसी इवेंट में कंपनी ने Axon Pad 5G टैबलेट को भी पेश किया। यह पहला टैबलेट है जो कि Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट से लैस है। यहां हम आपको Axon Pad 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

    ZTE Axon Pad 5G की उपलब्धता और कलर ऑप्शन
    फिलहाल ZTE ने Axon Pad 5G की RAM और स्टोरेज वेरिएंट का खुलासा नहीं किया है। वर्तमान में ZTE Axon Pad सिर्फ सरकार और कॉर्पोरेट सस्थाओं के लिए खरीद के लिए उपलब्ध है। टैबलेट का कोई वर्जन नहीं है जो वर्तमान में निजी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह टैबलेट ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।


    ZTE Axon Pad 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
    ZTE Axon Pad 5G में 12.1 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) की बात की जाए तो यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MyOS 13 के साथ आता है। ZTE का यह टैबलेट Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें LDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। Axon Pad 5G में 10,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

    कैमरा सेटअप की बात करें तो जेडटीई के डिवाइस के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल कैमरा दिया गया है। हालांकि, वर्तमान में टैबलेट के फ्रंट और रियर कैमरा के मेगापिक्सल की जानकारी नहीं है। यह पहला टैबलेट है जो कि ड्यूल 5जी सिम का सपोर्ट करता है। इस टैबलेट में यूजर्स आसानी से वर्क और लाइफ प्रोफाइल की बीच स्विच कर सकते हैं। इसके अलावा यह टैबलेट ZTE डिवाइस से आसान कनेक्टिविटी प्रदान करता है। यह टैबलेट सिक्योरिटी वाली चिप से लैस होकर आता है। यह टैबलेट स्टाइलस और ZTE की स्मार्ट मैग्नेटिक कीबोर्ड जैसी एक्सेसरीज का सपोर्ट करता है। इस टैबलेट की मोटाई 6.5mm और वजन 605 ग्राम है।

    Share:

    लक्ष्मीबाई स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म का काम शुरू

    Thu Apr 13 , 2023
    इंदौर।  महीनेभर तक काम ठप रखने के बाद रेलवे (Railway) ने लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन (Laxmibai Nagar Railway Station) पर नए प्लेटफॉर्म (New Platform) के लिए खुदाई कर अर्थवर्क की शुरुआत कर दी है। नया प्लेटफॉर्म मौजूदा एक नंबर प्लेटफॉर्म और एमआर-4 (MR-4) के बीच बनेगा। इसकी लंबाई 600 मीटर रहेगी। फिलहाल एक नंबर प्लेटफॉर्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved