नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट निर्माता कंपनी ZTE ने मलेशिया में Unisoc के T606 चिपसेट द्वारा संचालित Blade V40 Vita का अनावरण किया है. ZTE Blade V40 Vita के डिजाइन और फीचर्स को काफी पसंद किया जा रहा है. फोन की कीमत भी 10 हजार रुपये है. अगर आपका बजट कम है और दमदार बैटरी वाला फोन तलाश कर रहे हैं तो यह फोन आपके काम का हो सकता है. आइए जानते हैं ZTE Blade V40 Vita की कीमत और फीचर्स…
ZTE Blade V40 Vita कीमत (Price)
ZTE Blade V40 Vita 6.5-इंच LCD 720 x 1600px रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ZTE Blade V40 Vita मलेशिया में MYR 599 (10,629 रुपये) में बिकेगा. मॉडल के लिए विशेष रिटेलर Shopee है और प्री-ऑर्डर जून 2022 के मध्य से खोले जाएंगे.
ZTE Blade V40 Vita बैटरी (Battery)
ZTE Blade V40 Vita में 6000mAh की दमदार बैटरी है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. मलेशिया में ZTE Blade V40 Vita दो कलर ऑप्शन- पाइन ग्रीन और ज़ीउस ब्लैक में आएगा. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11-आधारित MYOS 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा. जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, ZTE Blade V40 Vita अगले महीने से मलेशिया में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved