• img-fluid

    ZTE का ये फोन जल्‍द होगा ग्‍लोबली पेश, कीमत का हुआ खुलासा, इस दिन से शुरू होगी प्री बुकिंग

  • May 15, 2021

    ZTE Axon 30 Ultra और ZTE Axon 30 Pro 5G स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब ज़ेडटीई एक्सॉन 30 अल्ट्रा स्मार्टफोन की ग्लोबल उपलब्धता की भी जानकारी सामने आ गई है। यह फोन ZTE की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, जहां फोन की ग्लोबल कीमत और उपलब्धता की जानकारी का खुलासा किया गया है। यह फोन ग्लोबली दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा, जबकि चीन में इसे तीन कॉन्फिग्रेशन में लाया गया था। इसके अलावा, फोन की प्री-बुकिंग 27 मई से शुरू की जाने वाली है। वहीं, जो ग्राहक फोन के लिए प्री-बुकिंग करेंगे, उन्हें कंपनी की ओर से एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया जाएगा।

    ZTE की आधिकारिक वेबसाइट पर ZTE Axon 30 Ultra स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन के साथ लिस्ट है। एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत $749 (लगभग 54,950 रुपये) है, वहीं दूसरा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है जिसकी कीमत (लगभग 62,287 रुपये) है। वहीं, फोन की प्री-बुकिंग 27 मार्च से शुरू की जाएगी। इसके अलावा, वेबसाइट के माध्यम से यह भी जानकारी दी गई है कि जो ग्राहक ज़ेडटीई एक्सॉन 30 अल्ट्रा स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग कराएंगे, उनको कंपनी एक स्पेशल ऑफर के तहत $39 कीमत वाले ZTE LiveBuds बिल्कुल मुफ्त प्रदान करेगी।



    ZTE Axon 30 Ultra स्‍मार्टफोन फीचर्स
    ZTE Axon 30 Ultra फोन MyOS 11 पर चलता है जो कि Android 11 पर आधारित है। इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सल) AMOLED कर्व्ड डिस्पले है जिसका एस्पेक्ट रेशो 20:9 है। डिस्पले में एडेप्टिव ब्लू लाइट फिल्टर है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट है जो कि अपने आप से ही 120HZ, 90Hz और 60Hz पर अलग अलग एप्लीकेशन्स के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है। इसमें 300 Hz का एक टच सैम्पिलिंग रेट है जो HDR10+ को सपोर्ट करता है। Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी स्क्रीन को दिया गया है। भीतर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC से लैस है। जिसके साथ ही 16GB की LPDDR5 RAM और 1TB की UFS 3.1 स्टोरेज है।

    ऑप्टिक्स में ZTE Axon 30 Ultra के पास क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64 मेगापिक्सल के तीन सेंसर हैं। इसका मुख्य 64 मेगापिक्सल सेंसर f/1.9 लेंस के साथ पेयर किया गया है। दूसरा सेंसर f/1.6 लेंस के साथ पेयर हुआ है और तीसरा सेंसर f/2.2 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है जो 120 डिग्री का फिल्ड ऑफ व्यू देता है। चौथे कैमरा में 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसमें एक पैरीस्कोप लेंस लगा है। यह लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS), 5x ऑप्टिकल जूम और 60x हाइब्रिड जूम देता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है। फ्रंट कैमरा इसके होल पंच के कट-आउट में फिट किया गया है जो कि 2.6mm व्यास का है।

    ZTE Axon 30 Ultra 5G में 4,600mAh की बैटरी है और 66W का Qualcomm QuickCharge 4.0+ का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसमें वायरलेस चार्जिंग नहीं है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन में 5G, Wi-Fi 6E, USB टाइप-सी पोर्ट और NFC भी है। फोन का माप 161.53×72.96x8mm और भार 188 ग्राम है

    Share:

    Honor Play 5 फोन की लांचिग से पहले फीचर्स का खुलासा, मिलेगा 64MP का दमदार कैमरा

    Sat May 15 , 2021
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी अपना लेटेस्‍ट व दमदार Honor Play 5 स्मार्टफोन को 18 मई को पेश करेगी, जिसकी पुष्टि कुछ दिन पहले कंपनी ने अपने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो के माध्यम से की थी। वहीं, अब जब स्मार्टफोन लॉन्च में बस कुछ ही दिन बचे हैं, कंपनी फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved