img-fluid

‘जोरम’ के डायरेक्टर देवाशीष मखीजा हुए कंगाल, जानिए वजह

August 09, 2024

मुंबई। जाने-माने निर्देशक देवाशीष मखीजा (Devashish Makhija) ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) स्टारर फिल्म ‘जोरम’ (Joram) की असफलता के बाद वह दिवालिया हो गए हैं। देवाशीष ने बताया कि यूं तो वह कई बार बुरे फेज से गुजरे हैं, लेकिन इस बार वह कंगाल हो गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि मनोज बाजपेयी स्टारर ‘जोरम’ के डायरेक्टर देवाशीष मखीजा इस वक्त बहुत मुश्किल वक्त से गुज रहे हैं। वह बिल्कुल कंगाल हो चुके हैं और उनके पास घर का किराया भरने तक के पैसे नहीं हैं। देवाशीष मखीजा को अब मकान मालिक के आगे हाथ-पैर जोड़ने पड़ रहे हैं। खुद देवाशीष ने यह खुलासा एक इंटरव्यू में किया है। देवाशीष मखीजा ने बताया कि ‘जोरम’ के फ्लॉप होने के बाद उनके बुरे दिन शुरू हो गए। अब ऐसी स्थिति है कि उनके पास पैसे नहीं बचे हैं।

एक बातचीत में देवाशीष ने बताया कि वह दो दशक से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और कई बार वह टूटने की कगार पर पहुंचे। लेकिन इस बार तो कहर ही टूट पड़ा है। वह कंगाल हो गए हैं।



देवाशीष कंगाल, बोले- साइकिल भी नहीं खरीद सकता
देवाशीष मखीजा ने कहा कि उन्होंने अपने अब तक के करियर में कोई पैसा नहीं कमाया। उनके पास अभी भी 20 ऐसी स्क्रिप्ट पड़ी हैं, जिन्हें किसी ने प्रोड्यूस नहीं किया। किसी ने भी उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। देवाशीष ने कहा कि किसी को भी आर्ट और कॉमर्स (कमर्शियल) के बीच संतुलन बनाने की जरूरत होती है। और यह ऐसी चीज है, जिसका अहसास उन्हें अपने करियर में बहुत देर से हुआ। उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 40 साल से अधिक है और अब वह एक साइकिल तक खरीदने की स्थिति में नहीं हैं।

उन्‍होंने कहा कि ‘मैंने अपनी किसी भी फिल्म से पैसा नहीं कमाया है। मुझे किराया चुकाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ता है। ‘जोरम’ में जो पैसा लगाया, वो वापस न मिल सका। यह कमाई नहीं कर सकी और मैं दिवालिया हो गया हूं। मैंने पिछले पांच महीनों से किराया नहीं दिया है। मैं अभी मकान मालिक के आगे हाथ-जोड़ रहा हूं कि यार मुझे घर से मत निकालो। अगर आप अपनी कला को प्राथमिकता देना चाहते हैं तो यही वह कीमत है जो आपको चुकानी होगी।’

विदित हो कि देवाशीष मखीजा की पहली फिल्म ‘अज्जी’ थी, जो 2017 में रिलीज हुई थी। देवाशीष ने बताया कि यह फिल्म 1 करोड़ में बनी थी और उम्मीद थी कि कम से कम अपना औसत तो निकाल ही लेगी। लेकिन इस फिल्म ने सिर्फ 15 लाख रुपये कमाए थे। और ‘जोरम’ के बाद तो बुरा हाल हो गया। इस फिल्म को देखने थिएटर्स में भी नाममात्र के लोग ही पहुंचे।

दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी ‘जोरम’, यह थी कहानी
मनोज बाजपेयी स्टारर ‘जोरम’ दिसंबर 2023 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म में झारखंड के मूल आदिवासी दसरू और उसकी पत्नी वानो की कहानी दिखाई गई थी। वहीं देवाशीष ने फिल्म ‘भोसले’ भी डायरेक्ट की थी, जिसमें मनोज बाजपेयी थी। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, पर यह भी कमाई नहीं कर पाई थी।

Share:

संजय दत्त कब करेंगे ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग, रवि किशन का रोल मिला संजय मिश्रा को

Fri Aug 9 , 2024
मुंबई। हालिया रिलीज फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने का गम मनाने से पहले ही अभिनेता अजय देवगन अपनी अगली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इस फिल्म में ताजा एंट्री संजय मिश्रा की हुई है। ये तो अब सबको पता चल ही चुका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved