चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस (corona virus) ने पूरी दुनियाभर में हाहाकार मचाया है! इससे दुनिया उबर भी नहीं पाई कि एक और खतरनाक वायरस चीन (dangerous virus china)में फिर दस्तक दे दी है। इस नए वायरस का नाम जूनोटिक लैंग्या (Zoonotic Langya virus:) है।
बता दें कि 8 अगस्त को चीन ने जूनोटिक लैंग्या वायरस के 35 मामलों की पुष्टि की. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक नए प्रकार के हेनिपावायरस लैंग्या से चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में लोगों को संक्रमित पाया गया है. आइए बताते हैं कि चीन से निकला ये नया वायरस कितना खतरनाक है!
द ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वायरस को Langya हेनिपावायरस, एलएवी भी कहा जाता है. इस वायरस की टेस्टिंग के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग विधि का इस्तेमाल किया जाएगा. ये वायरस खतरनाक हो सकता है. हेनिपावायरस लैंग्या वायरस जानवरों से फैल रहा है. ये वायरस इंसानों को संक्रमित कर सकता है!
जबकि ताइवान के सीडीसी (CDC) के उप महानिदेशक चुआंग जेन-हिसियांग का कहना है कि वायरस में मानव से मानव में ट्रांसमिशन नहीं है, हालांकि अभी इसके बारे में रिसर्च जारी है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, लैंग्या वायरस जानवरों और मनुष्यों में गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है और इसे जैव सुरक्षा स्तर 4 वायरस के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिसमें मृत्यु दर 40-75 फीसदी के बीच है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved