• img-fluid

    झोन 6 पर करा घेराव और अधिकारियों को बोला- अगर दो दिन में समस्या के निराकरण के लिए काम चालू नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन

  • July 15, 2023

    इंदौर: आज कांग्रेस के ब्लॉक 7 और वार्ड मंडलम अधक्षों द्वार नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, पार्षद राजू भदौरिया जी के नेतृत्व में झोन 6 में आने वाले वार्ड 24, 25,26, 27,के रहवासीओ के साथ जन समस्याओं को लेकर घेराव करा गया जिसमें महिलाओं के द्वारा अधिकारियों को घर में आ रहे नर्मदा के गंदे पानी की बॉटल दे कर पानी पीने के लिए बोला गया और ड्रेनेज, कीचड़ और गंदगी की समस्या बताई गई.

    एक बुजुर्ग महिला द्वारा अधिकारियों को बोला की बेटा जल ही जीवन है को ये नगर निगम के लोग बदल रहे है एसे पानी आएगा तो जीवन कहा बचे गा खाने के बिना तो जी लैंगे पर पानी तो चाहिए. बहुत महिलाओं ने और अन्य सब ने अपनी बात रखी.


    झोन अधिकारियों ने समस्या के निराकरण के लिए बोला पानी के लिए एक से दो दिन में अलग कुछ व्यवस्था चालू करेंगे जिससे पानी मिल सके एयर अन्य समस्याओं के लिये भी जल्द निराकरण के काम चालू होंगे. आंदोलन में प्रमुख रूप से राजेश चौकसे जी, पार्षद धर्मेंद्र मौर्य, अमित पटेल, राजा पटेल, राजा चौकसे, मनोहर रघुवंशी, शिवलाल गुर्जर, नीतेश ठाकुर, राहुल धीमान, बंटी रेशेवाल, संजय जैसवाल, भूपेन्द्र चौहान, कन्या पटेल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

    Share:

    लगातार तनाव बन स‍कता है डिप्रेशन का कारण, इन औषधि‍ दवा की मदद से राहत पाएं

    Sat Jul 15 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) ।  मेंटल हेल्थ को भले ही लोग इग्नोर करते हैं लेकिन सालों पहले ही इस समस्या के लिए कई सारी हर्ब्स और औषधियां मौजूद थी। जिनकी मदद से दिमाग को रिलैक्स करने की कोशिश की जाती थी। डिप्रेशन (Depression), स्ट्रेस(stress), एंजायटी,(enjty) आजकल यंग((young) जनरेशन में ही नहीं बल्कि बच्चों और बूढ़ों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved