शहर में बेखौंफ हुए बदमाश…
देर रात करोलबाग में पार्सल देने गया था, तीन बदमाशों ने रोका और चाकू घोंपे
इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नरी (Police Commissionerate) के बाद भी अपराधों (CrimesZ) पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। कल रात बाणगंगा थाना क्षेत्र (Banganga Police Station Area) में जोमैटो कंपनी (Zomato Company) के एक डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) को तीन लोगों ने चाकू की नोंक पर रोका और पैसे मांगे। नहीं देने पर उस पर चाकू से पांच वार कर भाग गए। उसे अस्पताल में दाखिल किया गया, जहां मौत हो गई।
जोमैटो कंपनी (Zomato Company) में काम करने वाला डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) सुनील पिता अमृतलाल वर्मा (20) निवासी रोबोट चौराहा कल देर रात बाणगंगा क्षेत्र स्थित करोलबाग में एक पार्सल देने गया था। रास्ते में तीन बदमाशों ने उसे रोका और चाकू दिखाकर पार्सल तथा पैसे छीन लिए। इस दौरान संघर्ष के चलते बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसके शरीर पर चाकू के पांच घाव लगे। बताते हैं कि घायल अवस्था में वह खुद ही अरबिंदो अस्पताल पहुंच गया था, जहां उसे प्रारंभिक उपचार के बाद एमवाय अस्पताल भेज दिया गया था। दोस्त पर्वत के अनुसार आज सुबह सुनील की मौत हो गई। बताते हैं कि युवक मूल रूप से राजगढ़ का रहने वाला था और नौकरी करने इंदौर आया था। बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हमला करने वाले तीन बाइक सवार थे। अभी यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता कि लूट के लिए हमला हुआ या फिर उनका कोई पुराना विवाद है। इस मामले में अब हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
देर रात तक देते हैं डिलीवरी
शहर में कुछ सालों से ऑनलाइन कंपनियों की बाढ़-सी आई है। देर रात तक इन कंपनियों के डिलीवरी बॉय ऑर्डर का पार्सल देने जाते हैं। इसके चलते कई बार इन लोगों के साथ घटनाएं हो जाती हैं। कई मामले ऐसे भी देखने में आए, जिनमें इन लोगों ने वारदात की। पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी कंपनियां इन लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved