img-fluid

भगवान महाकाल के नाम पर जोमेटो की कारस्‍तानी, विज्ञापन में ऋतिक रोशन के डायलॉग पर बवाल

August 21, 2022


भोपाल। भारत (India) में बारह प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों (Twelve Famous Jyotirlingas) में से एक विश्व प्रसिद्ध उज्‍जैन (World Famous Ujjain) में स्‍थापित महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के नाम पर बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Bollywood Actor Hrithik Roshan) का एक विज्ञापन (Advertisement) सामने आया है. जिस पर कि अब विवाद खड़ा हो गया है. ऑन लाइन फूड डिलिवरी करने वाली जोमेटो कंपनी (Zomato Company) के इस विज्ञापन में फिल्‍म अभिनेता रितिक रोशन (Actor Hrithik Roshan) से कहलवाया गया है कि मुझे भूख लगी थी तो मैंने महाकाल से थाली मंगा ली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) के इस विज्ञापन पर अपना विरोध जताया है. वहीं, इसे लेकर उज्जैन जिलाधीश ने भी इस मामले की जांच करने की बात कही है.



इस मामले में स्‍थानीय स्‍तर पर विरोध कर रहे मंदिर के पुजारियों का कहना है कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली देश में तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती. उन्होंने ऋतिक और कंपनी से इस मामले में माफी मांगने को कहा है. पुजारियों का कहना है कि यह थाली सिर्फ श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने के क्षेत्र में निशुल्क दी जाती है. इस विज्ञापन से श्रद्धालु भ्रमित हो रहे हैं.

इन सभी का कहना है कि कंपनी ने अपने फायदे के लिए महाकाल मंदिर का नाम लिया है और भ्रम फैलाया है. इस पर कंपनी को पहले से ही विचार करना चाहिए था. पुजारियों ने कहा कि सहिष्णु होने की वजह से हिंदू उग्रता का प्रदर्शन नहीं करता. किसी दूसरी समुदाए की बात होती तो बखेड़ा खड़ा हो जाता. दूसरी ओर इस मामले को लेकर महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि विज्ञापन भ्रामक और तथ्यहीन है. महाकाल मंदिर में भक्त सिर्फ अन्न क्षेत्र में ही प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं. यहां से कहीं कोई थाली नहीं जाती. इसकी जांच की जाएगी और इस विज्ञापन को बंद कराने के लिए प्रशासन अपनी कार्रवाई करेगा.

उल्‍लेखनीय है कि महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में हजारों भक्त रोज भोजन प्रसादी लेने आते हैं. ये मंदिर समिति की ओर से फ्री दिया जाता है. समिति भक्तों को सुबह 11 से 2 बजे तक और शाम 5 से रात 8 बजे तक अन्न क्षेत्र में बैठाकर भोजन कराती है. यह परंपरा यहां कई साल से चली आ रही है.

Share:

छवि सुधारने में जुटे तेजस्वी, किसी से पैर न पड़वाएं मंत्री, पुरानी गाडिय़ों में चलें

Sun Aug 21 , 2022
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) अब अपनी पार्टी और सरकार की छवि सुधारने की कवायद में जुट गए हैं। इसी को लेकर उन्होंने अपनी पार्टी के कोटे के सभी मंत्रियों को नसीहत दी है कि वे अपने विभाग के लिए नई गाडिय़ां नहीं खरीदें। साथ ही समर्थकों व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved