नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब रेल टिकट रिजर्वेशन सेवा प्रदान करने पोर्टल आईआरसीटीसी ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के जरिए ट्रेन में आपके बर्थ पर आपको मनपसंद फूड डिलिवर कराएगी. इसके लिए आईआरसीटीसी ने जोमैटो के साथ करार किया है. आईआरसीटीसी के साथ इस डील के बाद बुधवार के ट्रेडिंग सत्र में जोमैटो का स्टॉक एक साल के हाई पर जाकर ट्रेड कर रहा है.
स्टॉक एक्सचेंज के पास दाखिल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में आईआरसीटीसी ने सूचित किया कि रेल यात्रियों को आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग के तहत अपनी पसंद का खाना ऑर्डर करने के रेंज का विस्तार करते हुए जोमैटो के साथ आईआरसीटीसी के ई-कैटरिंग पोर्टल के जरिए प्री-ऑर्डर मिल्स के डिलिवरी के लिए करार किया है. इस समझौते के तहत जोमैटो आईआरसीटीसी के ई-कैटरिंग पोर्टल के जरिए से प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (Proof of Concept) के रूप में प्री-ऑर्डर किए गए फूड की सप्लाई और डिलिवरी पहले चरण में पांच रेलवे स्टेशनों यानी नई दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी में करेगी.
पहले चरण में फूड की सप्लाई और डिलिवरी पांच रेलवे स्टेशनों पर की जा रही है. लेकिन आने वाले दिनों में इस सर्विसेज का विस्तार किया जाएगा. दूसरे रेलवे स्टेशनों को भी जोमैटो के लिए फूड डिलिवर और सप्लाई के लिए जोड़ा जाएगा. आपको बता दें आईआरसीटीसी के ई-कैटरिंग पोर्टल पर जाकर आप मनपसंद फूड ऑर्डर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी भारतीय रेल की ई-टिकटिंग पोर्टल की इकाई है.
इस खबर के चलते जोमैटो के स्टॉक में बुधवार के ट्रेडिंग सत्र में शानदार तेजी देखने को मिली. जोमैटो का स्टॉक दिन के ट्रेडिंग में अपने एक साल के हाई 115.10 रुपये पर जा पहुंचा. हालांकि बाजार में गिरावट के साथ स्टॉक नीचे गिर गया और फिलहाल 110.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं आईआरसीटीसी का शेयर 1.60 फीसदी की गिरावट के साथ 703.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved