• img-fluid

    जोमैटो को चौथी तिमाही में 175 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

  • May 14, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। ऑनलाइन ऑर्डर (online orders) लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी (food delivery company) जोमैटो लिमिटेड (Zomato Limited) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (fourth quarter) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में कंपनी ने 175 करोड़ रुपये का मुनाफा (Profit of Rs 175 crore) हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।


    जोमैटो ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 3,562 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,056 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुताबिक 31 मार्च, 2024 को समाप्त जनवरी-मार्च तिमाही में जोमैटो का कुल खर्च 3,636 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,431 करोड़ रुपये था।

    वित्त वर्ष 2023-24 में जोमैटो का एकीकृत शुद्ध लाभ 351 करोड़ रुपये रहा है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 971 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 12,114 करोड़ रुपये रही।

    Share:

    वित्त मंत्री ने राहुल गांधी की खटाखट योजनाओं पर उठाए सवाल, कांग्रेस से पूछा कहां से आएगा फंड

    Tue May 14 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री (Union Finance and Corporate Affairs Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024.) के दौरान कांग्रेस पार्टी (Congress Party.) को उसकी विभिन्न योजनाओं की घोषणाओं को लेकर आड़े हाथ लिया है। सीतारमण ने कांग्रेस से सवाल उठाते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved