• img-fluid

    जोमैटो कंपनी ने ‘महाकाल की थाली’ वाले विज्ञापन पर मांगी माफी, सफाई भी दी

  • August 21, 2022


    नई दिल्ली । ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी (Online Food Delivery Company) जोमैटो (Zomato) ने ‘महाकाल की थाली’ (‘Mahakal ki Thali’) वाले विज्ञापन (Advertisement) पर माफी मांगने (Apologized) के साथ सफाई भी दी है (Also Clarified)। इस विज्ञापन में अभिनेता ऋतिक रोशन दिख रहे थे । इस विज्ञापन को लेकर काफी हंगामा मचा था। जोमैटो की तरफ से कहा गया है कि इस विज्ञापन को अब हटा भी लिया गया है, साथ ही यह भी बताया गया कि इस विज्ञापन को क्यों शूट किया गया था।


    दरअसल, जोमैटो की तरफ से दिए गए एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ऋतिक रोशन स्टारर विज्ञापन में उज्जैन के कुछ विशिष्ट पिन कोड में ‘महाकाल रेस्तरां’ का उल्लेख किया गया था, न कि श्रद्धेय महाकालेश्वर मंदिर का। महाकाल रेस्तरां उज्जैन का रेस्तरां है। यह वीडियो हमारे अखिल भारतीय अभियान का हिस्सा है, जिसमें हमने प्रत्येक शहर में चलाया है।

    बयान में यह भी कहा गया कि हमने लोकप्रियता के आधार पर ही ‘महाकाल रेस्तरां’ का चयन किया है। हम उज्जैन के लोगों की भावनाओं का गहरा सम्मान करते हैं, और अब इस विज्ञापन को हटा लिया गया है। हम तहेदिल से माफी मांगते हैं, क्योंकि किसी की आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हमारा इरादा नहीं था।

    असल में यह पूरा विवाद इसलिए हुआ था, क्योंकि विज्ञापन में ‘महाकाल’ शब्द का उपयोग किया गया था। यह विज्ञापन एड एक्टर ऋतिक रोशन ने किया है। इसमें वे कह रहे हैं, ‘थाली का मन किया। उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया।’ महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भी इस पर कड़ा विरोध जताया था। उनका कहना है कि महाकाल मंदिर किसी थाली की डिलीवरी नहीं करता है।

    Share:

    इमरान खान के भाषणों का प्रसारण रोका, एक दिन पहले अधिकारियों को दी थी धमकी

    Sun Aug 21 , 2022
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषणों के सीधे प्रसारण पर रोक लगा दिया गया है। यह रोक उस समय लगया गया है, जब कुछ घंटे पहले खान ने इस्लामाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए सरकारी प्रतिष्ठानों और सरकारी अधिकारियों को धमकी दी थी। इस्लामाबाद में रैली पर रैली कर रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved