नई दिल्ली. ऑनलाइन फूड डिलीवरी(online food delivery) फर्म जोमैटो (Zomato) के बोर्ड ने ऑनलाइन ग्रोसरी कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) को खरीदने की मंजूरी दे दी है. यह डील 568.16 मिलियन डॉलर यानी 4,447.48 करोड़ रुपये में हुई है. बता दें कि ब्लिंकिट को पहले ग्रोफर्स (Grofers) के नाम से जाना जाता था.
क्विक कॉमर्स बिजनेस में निवेश करने की रणनीति
डील के तहत जोमैटो के एक रुपये अंकित मूल्य के 62.85 करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर 70.76 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर जारी किया जाएगा. जोमैटो ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण क्विक कॉमर्स बिजनेस में निवेश करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है.’’
प्लास्टिक उपयोग मामले में पूरी तरह से तटस्थ बनेगी जोमैटो
गौरतलब है कि जोमैटो ने अप्रैल 2022 से प्लास्टिक उपयोग(plastic use) मामले में शत प्रतिशत तटस्थ होने की घोषणा की है. इसके तहत कंपनी जितना प्लास्टिक उपयोग करेगी, उससे कहीं ज्यादा का रिसायकलिंग करेगी. कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि इसके अलावा उसने अगले तीन साल में 10 करोड़ से अधिक डिलिवरी पर्यावरण अनुकूल डिब्बे में करने का लक्ष्य रखा है. जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक ब्लॉगस्पॉट में कहा कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना प्रकृति में स्वयं घुल-मिल जाने वाले और अन्य गैर-प्लास्टिक विकल्पों को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इन्हें बढ़ावा देकर ऐसे उत्पादों को अधिक किफायती और उपलब्ध बनाया जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved