• img-fluid

    Zomato और Blinkit होंगे एक, खबर सुन जोमैटो शेयर को बेचने की मची होड़

    June 07, 2022


    नई दिल्ली। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक की गिरावट आई। इंट्रा डे में कंपनी ने शेयर 5.36% टूट कर 66.15 पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट उस खबर के सामने आने के बाद देखने को मिल रही है जिसमें ब्लिंकिट को अधिग्रहण की बात सामने आई है।

    मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ज़ोमैटो के बोर्ड की 17 जून को बैठक होने की संभावना है। 17 जून को जोमैटो के बोर्ड की मीटिंग होने वाली है। संभव है इस दिन क्विक-कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट के अधिग्रहण के समझौते पर अंतिम फैसला हो सकता है और इस डील पर हस्ताक्षर होंगे। डील के तहत ब्लिंकिट का वैल्युएशन 70 करोड़ डाॅलर हो सकता है।


    यह सौदा निश्चित संख्या में Zomato के शेयरों से जुड़ा है जो ब्लिंकिट के निवेशकों को शेयर-स्वैप सौदे के एक हिस्से के रूप में होगा। इस डील के तहत जोमैटो को अपने एक शेयर के बदले ब्लिंकिट के 10 शेयर मिलेंगे। सूत्रों में से एक ने कहा कि ब्लिंकिट के निवेशकों को भी छह महीने की लॉक-इन अवधि की उम्मीद है। बता दें कि ब्लिंकिट में Zomato का पहले से ही निवेश है। जोमैटो ब्लिंकिट के लगभग 10% का मालिक है।

    Share:

    Toyota, Maruti ला रही ये 4 नई SUV, त्योहारी सीजन में होगी लॉन्च

    Tue Jun 7 , 2022
    नई दिल्ली। मारुति सुजुकी और टोयोटा अगले कुछ सालों में इंडियन मार्केट में कई गाड़ियों को पेश करेंगी। भारत के लिए सुजुकी और टोयोटा मिलकर अपनी पहली गाड़ी को दिवाली 2022 से पहले पेश करने जा रहे है। इसके अलावा कंपनी का प्लान इस त्योहारी सीजन के दौरान 4 एसयूवी लॉन्च करने का भी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved