img-fluid

जिम्बाब्वे का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टुटा, क्वालीफायर से बाहर

July 04, 2023

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का वर्ल्ड कप (world cup) खेलने का सपना टूट गया. वर्ल्ड कप क्वालिफायर (world cup qualifiers) से जिम्बाब्वे की टीम बाहर हो गई. सुपर सिक्स के हाईवोल्टेज मैच (high voltage match of super six) में स्कॉटलैंड ने 31 रन से हराकर जिम्बाब्वे का भारत जाने का उसका ख्वाब तोड़ दिया. स्कॉटलैंड के चौथी बार वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद भी बढ़ गई है.

दरअसल इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसके लिए क्वालिफाई करने के लिए जिम्बाब्वे को हर हाल में क्वालिफायर में स्कॉटलैंड को हराना था, मगर खराब बल्लेबाजी ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 8 विकेट पर 234 रन बनाए. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 41.5 ओवर में 203 रन पर ही ऑलआउट हो गई.


जिम्बाब्वे का 2018 में भी ऐसे ही वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटा था. वर्ल्ड कप 2019 खेलने का उसका ख्वाब यूएई ने तोड़ा था और इस बार स्कॉटलैंड ने दिल तोड़ दिया. 2018 में क्वालिफायर्स में भी उसे अपने आखिरी के 2 मैच में से सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत थी और इस बार भी कुछ ऐसा ही था. दोनों ही बार जिम्बाब्वे की टीम अपने आखिरी के दोनों मुकाबले गंवा बैठी.

स्कॉटलैंड क्वालिफाई करने से अब सिर्फ एक जीत दूर है. जबकि जिम्बाब्वे की हार ने नेदरलैंड्स की उम्मीद भी जगा दी है. अब स्कॉटलैंड और नेदरलैंड्स के बीच करो या मरो मुकाबला खेला जाएगा. स्कॉटलैंड को सिर्फ एक जीत की जरूरत है, जबकि नेदरलैंड्स को बड़े अंतर से जीत चाहिए.

Share:

4 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

Tue Jul 4 , 2023
1. अजित पवार को दो दिन में लगा डबल झटका, पहले सांसद अब दो विधायक लौटे शरद पवार खेमे में महाराष्ट्र (Maharashtra) की एकनाथ सरकार में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने और एनसीपी (NCP) को तोड़ने वाले अजित पवार (Ajit Pawar) को दो दिनों के अंदर डबल झटका लगा है। शपथ ग्रहण के दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved