• img-fluid

    पाकिस्तान के खिलाफ ODI और T20I सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम का ऐलान, नए खिलाड़ियों को मिली एंट्री

  • November 19, 2024

    इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान के खिलाफ खेली (played against pakistan)जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज (ODI and T20 series)के लिए जिम्बाब्वे की टीम का ऐलान(Zimbabwe team announced) हो गया है। वनडे सीरीज के लिए तीन नए खिलाड़ियों को टीम (Three new players to the team)में जगह मिली है। आगामी वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम में अनकैप्ड प्लेयर ट्रेवर ग्वांडू, ताशिंगा मुशेकिवा और टिनोटेंडा मपोसा को चुना गया है। क्रेग इरवाइन टीम की कप्तानी वनडे सीरीज में करेंगे और टी20 सीरीज के लिए सिकंदर रजा कप्तान होंगे। सिकंदर रजा, सीन विलियम्स और तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी और रिचर्ड नगारवा भी वनडे टीम का हिस्सा हैं।

    जिम्बाब्वे वर्सेस पाकिस्तान व्हाइट बॉल सीरीज की शुरुआत 24 नवंबर से होगी। पहला वनडे मैच 24, दूसरा 26 और तीसरा 28 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 1, 3 और 5 दिसंबर को इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। जिम्बाब्वे के चयनकर्ताओं के संयोजक डेविड मुटेन्डेरा ने वनडे टीम में अनुभव और नई प्रतिभा के संतुलन पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जिम्बाब्वे के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है और हमारा मानना ​​है कि हमने जो वनडे टीम चुनी है, वह पूरी तरह से संतुलित है।”


    टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने पिछले महीने केन्या में ICC मेंस टी20 विश्व कप 2026 उप-क्षेत्रीय क्वॉलिफायर में ऐतिहासिक सफलता हासिल करने वाली टीम को बरकरार रखा है। कप्तान सिकंदर रजा की अगुआई में टीम की शानदार केमिस्ट्री और लय पाकिस्तान के खिलाफ उनके लिए फायदेमंद साबित होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि क्रेग इरवाइन, सीन विलियम्स और जॉयलॉर्ड गम्बी को टी20 टीम से बाहर रखा गया है।

    जिम्बाब्वे की वनडे टीम

    क्रेग इरवाइन (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा और सीन विलियम्स।

    जिम्बाब्वे की T20I टीम

    सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स और रिचर्ड नगारवा.

    Share:

    यूजर की प्राइवेसी से जुड़े मामले में अरबपति मार्क जुकरबर्ग की कंपनी पर भारत में रु. 213करोड़ का जुर्माना

    Tue Nov 19 , 2024
    नई दिल्ली. दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (World’s Top-10 Billionaires) में शुमार फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्कट जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) को भारत से तगड़ा झटका लगा है. कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया यानी CCI ने मेटा पर 213.14 करोड़ रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है. जुर्माने की ये कार्रवाई व्हाट्सऐप (Whatsapp) की प्राइवेसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved