नई दिल्ली। देश अभी कोरोना संकट (corona crisis) से उबरा नहीं है कि एक नई मुसीबत आ खड़ी हुई है। केरल (Keral) में जीका वायरस (Zika virus) का पहला मामला सामने आया है जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी से 24 साल की एक गर्भवती महिला संक्रमित मिली है। इसकी जानकारी खुद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने दी। उन्होंने बताया कि तिरुवनंतपुरम में इस वायरस के 13 और संदिग्ध मामले हैं।
बता दें कि इस समय देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार सुस्त पड़ रही है, लेकिन कप्पा, डेल्टा वैरिएंट और डेल्टा प्लस वैरिएंट ने लोगों के बीच खौफ का माहौल पैदा कर रखा है। कोरोना महामारी के बीच अब देश में जीका वायरस ने दस्तक दे दी है।
वहीं केरल में शनिवार को एक और जीका संक्रमित मिलने के बाद अब तक 15 से अधिक मामलों की मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद तमिलनाडु और कर्नाटक ने अपने यहां सख्ती बढ़ा दी है। केरल से लगती सीमाओं पर कड़ी जांच के साथ ही ई-पास अनिवार्य कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved