img-fluid

Zerodha के CEO नितिन कामत को आया स्ट्रोक

February 27, 2024

मुंबई (Mumbai) ट्रेडिंग कंपनी जेरोधा के फाउंडर (Founder of Zerodha) और सीईओ नितिन (CEO Nitin) कामत हाल ही में माइल्ड स्ट्रोक से जूझना पड़ा था. नितिन कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि छह हफ्ते पहले उनको माइल्ड स्ट्रोक आया था. अपनी तबियत का अपडेट देते हुए नितिन ने ये भी बताया है कि उनको माइल्ड स्ट्रोक आने के पीछे क्या वजहें थी.

इस वजह से आया स्ट्रोक
नितिन ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडर पर इस संबंध में एक पोस्ट के जरिए जनता को ये जानकारी दी है.पोस्ट में नितिन ने लिखा है – पिता का गुजरना, नींद की कमी, थकान हावी होना, शरीर में पानी की कमी और ज्यादा वर्कआउट करना इस स्ट्रोक की वजह हो सकती हैं. उन्होंने यह भी लिखा है कि वो इस स्थिति से धीरे धीरे उबर रहे हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगे. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि उनको पूरी तरह ठीक होने में तीन से छह महीने लग सकते हैं.


फिट होने के बाद भी कैसे हुआ ऐसा ?
नितिन ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि इस स्ट्रोक की वजह से उनके फेस की नसें सही से काम नहीं कर पा रही हैं. वो इन दिनों लिख और पढ़ भी नहीं पा रहे हैं हालांकि तबियत में सुधार जारी है और अब वो फिर से पढ़ने लगे हैं. नितिन ने लिखा है कि उनको अचंभा होता है कि उनके जैसी व्यक्ति जो अपने आपको काफी फिट रखता है, उसके साथ ऐसा कैसे हो सकता है. उन्होंने लिखा कि डॉक्टरों ने कहा है कि ये इशारा है कि उनको अपनी रफ्तार पर थोड़ा ब्रेक लगाना होगा.

कौन है नितिन कामत
आपको बता दें कि जेरोधा की स्थापना नितिन कामत ने अपने भाई निखिल कामत के साथ मिलकर की थी. नितिन कंपनी के सीईओ हैं जबकि निखिल सीएफओ के तौर पर अपनी सेवाएं कंपनी को देते हैं. नितिन जेरोधा की शुरूआत करने से पहले एक स्टॉक ब्रोकर के तौर पर काम करते थे. बतौर ट्रेडर कभी उनकी आमदनी कम ही थी. इससे पहले नितिन 17 साल की उम्र में कॉल सैंटर में भी काम कर चुके हैं और उस वक्त उनकी कमाई सात हजार रुपए माह थी. 2010 में नितिन ने जेरोधा की शुरूआत की और आज के दौर में जेरोधा के एक्टिव यूजर्स की संख्या 64 लाख पार कर चुकी है.

Share:

क्‍या सही में बुढ़ापे को रोकने में कारगार है कोलेजन, जानिए डॉक्टरों की क्या है राय

Tue Feb 27 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । पिछले कुछ समय से हेल्थ (Health), लाइफस्टाइल (Lifestyle) और वेलनेस (Wellness) की दुनिया में कोलेजन (collagen) शब्द खूब चर्चा में है. टीवी से लेकर सोशल मीडिया और बाजार में भी कोलेजन से जुड़े प्रॉडक्टस की भरमार है. कोलेजन एंटी-एजिंग यानी बुढ़ापे को रोकना, से जुड़ा शब्द है. अगर आप सोशल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved