img-fluid

अपराध एवं अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति – घुमक्कड़, आवारा, संदिग्ध आदि लोगों के पुलिस लेगी फिंगर प्रिंट

May 02, 2023

  • अपराधियों पर शिकंजा : पुलिस अधीक्षक की नवीन पहल

गुना। पुलिस पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि अपराधियों के द्वारा किसी एक स्थान पर कोई भी घटना कर वह अपने अपराध से बचने या कोई दूसरी घटना करने या फिर पूर्व के अपराधों में फरारी काटने आदि के उद्देश्य से वह अपना मूल निवास छोडकर और अपनी वेशभूषा अथवा नाम बदलकर दूसरे अलग-अलग स्थानों पर रहने लगते हैं और उन स्थानों पर भी उनके द्वारा गंभीर घटनाओं को अंजाम दे दिया जाता है । एसे लोगों के स्थन बदल-बदल कर रहने से पुलिस को उनकी पतारसी करने में काफी परेशानी होती है या फिर जिनकी पतारसी न होने पाने से ऐसे अपराधियों के हौंसले बुलंद हो जाते हैं और जिससे वह बार-बार अपराध करने लगते हैं, जो मानव समाज में कानून व्यवस्था के लिये चुनौतीपूर्ण हो जाते हैं।


इस प्रकार के अपराधियों की पहचान हेतु गुना जिले में एक नवीन पहल प्रांरभ की गई है, जिसमें अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस (शून्य सहिष्णुता) की नीति रखते हुये घुमन्तु, घुमक्कड़, मुसाफिर, बाहर से व्यापार अथवा कामकाज के लिये आये लोगों, किरायेदारों, गुना जिले से बाहर अन्य स्थानों पर अपराध करने वाले जिले के अपराधियों को संबंधित पुलिस के जिले ले जाते समय, रात्रि गस्त के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, बाहन चैकिंग के दौरान पाये जाने वाले संदिग्ध वाहन चालकों आदि प्रकार के व्यक्तियों के गुना पुलिस द्वारा फिंगर प्रिंट लेकर उनका पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नेफिस में सर्च कर अपराधियों की पहचान की जा सकेगी और जिनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी । इसके लिये जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में एक अभियान के रूप में कार्यवाही कर उपरोक्त प्रकार के लोगों के फिंगर प्रिंट लेने हेतु निर्देश दिये गये हैं ।

Share:

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आज 156 जोड़े लेंगे सात फेरे, नपाध्यक्ष करेंगे बारातियों का स्वागत

Tue May 2 , 2023
तैयारियां पूरी, पूजन एवं सात फेरों के लिए व्यवस्थाएं जुटाई गंजबासौदा। नगर पालिका परिषद द्वारा 2 मई को पुरानी मंडी परिसर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 156 जोड़ों के विवाह एवं निकाह संपन्न कराए जाएंगे। इस मौके पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लाइव प्रसारण के माध्यम से जनप्रतिनिधि गणों से संवाद करेंगे और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved