इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता Asus का Asus ZenFone 8 Mini स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लांच किया जा सकता है, जिसके संकेत कथित ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) लिस्टिंग से मिले हैं। यह स्मार्टफोन Asus ZenFone 8 सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है, जिसमें वनीला ZenFone 8 और ZenFone 8 Pro स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। एक दिन पहले कथित रूप से असूस ज़ेनफोन 8 प्रो फोन को बीआईएस सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ था, वहीं अब मिनी वेरिएंट भी वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। आपको बता दें, ज़ेनफोन 8 सीरीज़ ग्लोबली 12 मई को लॉन्च होगी। हालांकि, फिलहाल इसकी भारत लॉन्च तारीख साफ नहीं हुई है। पुरानी रिपोर्ट से इशारा मिलता था कि इस सीरीज़ के सभी स्मार्टफोन्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं।
@the_tech_guy) नामक टिप्सटर ने ट्विटर पर एक लिस्ट पोस्ट की है, इस लिस्ट में मॉडल नंबर ASUS_I006D देखा जा सकता है। पिछली रिपोर्ट्स की मानें, तो यह मॉडल नंबर Asus ZenFone 8 Mini से जुड़ा हुआ है। इससे पहले यह मॉडल नंबर गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट हो चुका है। लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16 जीबी रैम मौजूद होगी। वहीं, अब लेटेस्ट लीक में यह फोन कथित रूप से BIS लिस्टिंग पर पर लिस्ट हुआ है, जिससे सीधे संकेत मिलते हैं कि यह फोन ग्लोबल लॉन्च के बाद भारत में भी दस्तक देने वाला है। हालांकि, अभी फोन के भारत लॉन्च तारीख से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि कल इसी टिप्सटर ने जानकारी दी थी कि सीरीज़ का Asus ZenFone 8 Pro स्मार्टफोन भी कथित रूप से BIS पर लिस्ट हुआ था। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि असूस ज़ेनफोन 8 प्रो और असूस जेनफोन 8 मिनी स्मार्टफोन यकिनन ही भारत में लेकर आए जाएंगे।
आपको बता दें, Asus ZenFone 8 Mini को लेकर माना जा रहा है कि यह 5.9 इंच डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस होगा। इसके अलावा, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16 जीबी रैम मौजूद होगा। साथ ही फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी और 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा, जिसका खुलासा TUV SUD सर्टिफिकेशन से हुआ है।
यह सीरीज़ 12 मई को ग्लोबली वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च की जाएगी, यह इवेंट 7pm CEST (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे) शुरू होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved