img-fluid

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के साथ ‘शांति पर सार्थक बातचीत’ का किया आग्रह

March 19, 2022


कीव । यूक्रेन के राष्ट्रपति (Ukrainian President) वलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने रूस (Russia) के साथ ‘शांति पर सार्थक बातचीत’ (Meaningful Negotiations on Peace) करने का आग्रह किया है (Urges) । आज रूस को यूक्रेन पर आक्रमण किए हुए 24वां दिन हो गया है।


फेसबुक पर शनिवार तड़के पोस्ट किए गए अपने रात के वीडियो संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा, “शांति पर सार्थक बातचीत यूक्रेन के लिए रूस के गलतियों से नुकसान को कम करने का एकमात्र मौका है।”

“यह मिलने का समय है। बात करने का समय है। यह यूक्रेन के लिए क्षेत्रीय अखंडता और न्याय को बहाल करने का समय है। वरना, रूस का नुकसान इतना बड़ा होगा कि कई पीढ़ियां पलटाव के लिए पर्याप्त नहीं होंगी।” जेलेंस्की की टिप्पणी तब आई है जब रूस ने यूक्रेन पर अपने हमले जारी रखे हैं और प्रमुख शहरों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है।

बीबीसी ने बताया कि सबसे बुरी तरह प्रभावितों में से एक मारियुपोल के मेयर ने पुष्टि की है कि लड़ाई शहर के केंद्र में पहुंच गई है, जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक आवासीय भवन या तो क्षतिग्रस्त हो गए या नष्ट हो गए हैं। मारियुपोल में एक थिएटर के तहखाने में सैकड़ों लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जिस पर गुरुवार को रूस ने बमबारी की थी। जेलेंस्की के अनुसार, रूसी गोलाबारी ने मारियुपोल अधिकारियों को घिरे शहर में प्रभावी मानवीय गलियारे स्थापित करने से रोक दिया है।

Share:

मार्केट में धूम मचानें आ गया Redmi का तगड़ा फोन, फीचर्स मिलेंगे जबरदस्‍त, जानें कीमत

Sat Mar 19 , 2022
नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के सब ब्रांड Redmi ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन, Redmi K40S लॉन्च कर दिया है. धाकड़ डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ इस स्मार्टफोन में आपको और भी कई सारे शानदार फीचर्स मिल जाएंगे. आइए Redmi K40S के फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में डिटेल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved