• img-fluid

    जेलेंस्की ने बाइडन व विश्व नेताओं से कहा, यूक्रेन आणविक राख पर

    March 05, 2022

    लॉस एंजेल्स। अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकेन (US Secretary of State Anthony Blinken) ने यूक्रेन के जापोरिज्जिया आणविक संयंत्र (Japorizia Molecular Plant) पर रूसी हमले की निंदा करते हुए इसे रूस का ग़ैर जिम्मेदाराना व्यवहार बताया है।

    अमेरिकी आणविक ऊर्जा अथॉरिटी ने कहा है कि इस संयंत्र को ज़रूर क्षति पहुंची है लेकिन इसके जिस रिएक्टर को निशाना बनाया गया था, उससे किसी तरह की विकिरण निकलने अथवा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

    बता दें, आणविक लड़ाई की आशंका के मद्देनजर बुधवार को अमेरिका और रूस के बीच हाटलाइन स्थापित हो चुकी है ताकि दुनिया की दो सुपर पावर तीसरे महायुद्ध के ख़तरे से बचने के लिए अंतिम उपाय कर सकें। अमेरिका और रूस के बीच इस हाट लाइन स्थापित किए जाने पर रूस अभीतक आनाकानी करता रहा था।

    अमेरिकी संवाद समिति फाक्स न्यूज़ के अनुसार इस घटना के तुरंत बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अन्य विश्व नेताओं से फ़ोन पर बातचीत में सहयोग की अपील की।

    गौरतलब है कि रूस की सेना ने शुक्रवार सुबह यूरोप के सबसे बड़े जापोरिज्जिया आणविक संयंत्र को घेर लिया था। रूसी टैंकों से आणविक संयंत्र पर गोले बरसाए।

    Share:

    डबल डोज वाले ओमिक्रॉन मरीजों में सिर्फ 5 फीसदी अस्पताल में भर्ती होने आए

    Sat Mar 5 , 2022
    मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर निगम (BMC) के नए आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में पूर्ण टीकाकरण (Coronavirus Vaccin) होने के बाद कोरोना वायरस (CoronaVirus)  के नए वेरियंट ‘ओमीक्रोन’ की चपेट में आए पांच प्रतिशत मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आई। बीएमसी की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक ‘ओमीक्रोन’ के ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved