कीव । रूस (Russia) के द्वारा ताबड़तोड़ मिसाइल हमलों के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) सात देशों के समूह यानी G-7 देशों के नेताओं की शरण में पहुंच गए हैं तो वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन (Ukraine) ने अपने लोगों से बिजली और पानी (electricity and water) बचाकर खर्च करने की अपील की है।
दरअसल रूस ने सोमवार को यूक्रेन के विभिन्न शहरों में भीषण मिसाइल हमला (gruesome missile attack) किया था, जिससे देश का ऊर्जा नेटवर्क बुरी तरह चरमरा चुका है। जंग शुरू होने के बाद से यह सबसे बड़ा रूसी हमला बताया जा रहा है, जिसके बाद यूक्रेन ने लोगों से बिजली बचाने के लिए ओवन और वाशिंग मशीन जैसे घरेलू उपकरणों का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया है।
दूसरी ओर रूस के द्वारा ताबड़तोड़ मिसाइल हमलों के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की सात देशों के समूह यानी G-7 देशों के नेताओं की शरण में पहुंच गए हैं। उन्होंने इन सभी नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में उन्होंने रूस से खतरा को लेकर आगाह किया, साथ ही सुरक्षा के लिए एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) की मांग कर दी।
इस बैठक में जेलेंस्की ने कहा कि आए दिन रूस के हमले बढ़ते जा रहे हैं। रूस रिहायशी इलाकों और स्कूलों को निशाना बना रहा है। रूस की इस कार्रवाई को मजबूत तरीके से रोका जाना चाहिए। मैं आपसे यूक्रेन के लिए एक एयर शील्ड के निर्माण के साथ आर्थिक रूप से मदद करने के लिए समग्र प्रयास को मजबूत करने के लिए कह रहा हूं। इस तरह की सहायता के लिए लाखों लोग सात के समूह के आभारी होंगे।
बैठक के अंत में जारी एक संयुक्त बयान में, G7 के देश संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, जापान, ब्रिटेन, इटली और कनाडा ने वित्तीय, मानवीय, सैन्य, राजनयिक और कानूनी समर्थन को लंबे समय तक जारी रखने का वादा किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved