img-fluid

जेलेंस्की ने उड़ाया पुतिन का मजाक, बोले-‘सबको धमकी देता रहता है रेड स्क्वायर का बीमार बूढ़ा आदमी’

August 25, 2024

कीव. यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने शनिवार को एक नई यूक्रेनी ‘ड्रोन मिसाइल’ (Drone Missile) के बारे में कहा कि यह हथियार युद्ध में रूस (Russia) को पीछे धकेल देगा. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ‘रेड स्क्वायर (Red Square) का बीमार बूढ़ा आदमी’ (sick old man) कहा.



रूस के साथ जंग के बीच यूक्रेन ने अपना 33वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि नया हथियार, Palianytsia, घरेलू रूप से निर्मित ड्रोन की तुलना में ज्यादा तेज और शक्तिशाली है, जिनका इस्तेमाल यूक्रेन रूस के खिलाफ अब तक करता आ रहा है.

जेलेंस्की ने उड़ाया पुतिन का मजाक
जेलेंस्की ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘हमारा दुश्मन जान जाएगा कि यूक्रेन का जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या है.’ यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि नए हथियार का इस्तेमाल रूस में एक टारगेट पर सफल हमले में किया गया था. हालांकि उन्होंने उस जगह का खुलासा नहीं किया.

उन्होंने रूस के 71 वर्षीय राष्ट्रपति और मॉस्को की तरफ से आने वाली परमाणु बयानबाजी का मजाक उड़ाया. जेलेंस्की ने कहा, ‘रेड स्क्वायर का एक बीमार बूढ़ा आदमी (Sick Old Man) जो लगातार सभी को रेड बटन की धमकी देता रहता है, उसकी कोई भी धमकी हम पर असर नहीं करेगी.’

रूस ने यूक्रेनी ड्रोन हमलों को बताया ‘आतंकवाद’

फरवरी 2022 से यूक्रेन पर हजारों मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने वाले रूस ने यूक्रेनी ड्रोन हमलों को ‘आतंकवाद’ करार दिया है. पुतिन की सेना यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में आगे बढ़ रही है और अब तक देश के करीब 18 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर चुकी है.

जेलेंस्की ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं एक बार फिर इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हमारे नए हथियार के फैसले, जिसमें Palianytsia भी शामिल है, काम करने का हमारा असली तरीका है, जबकि अफसोस हमारे कुछ पार्टनर्स फैसले लेने में देरी कर रहे हैं.’

क्यों रखा मिसाइल का ऐसा नाम?

‘Palianytsia’ एक यूक्रेनी ब्रेड का प्रकार है. यूक्रेन के लोगों का कहना है कि रूसियों के लिए इस शब्द का उच्चारण करना बहुत कठिन है. जेलेंस्की ने ड्रोन मिसाइल के बारे में कहा, ‘रूस के लिए यह बहुत मुश्किल होगा, यह बताना कि उन पर किस चीज से हमला हुआ है.’

Share:

कंगना रनौत को मिला था संजय दत्त की बायोपिक में रोल, खुद दरवाजे पर आए थे रणबीर

Sun Aug 25 , 2024
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हमेशा ही खुद को बाकी इंडस्ट्री से अलग बताया है। नेपोटिज्म के बारे में बोलते हुए एक्ट्रेस पहले भी कई बार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को घेरती (Kangana Ranaut) रहती हैं। अब एक हालिया इंटरव्यू में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बताया है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved