img-fluid

जेलेंस्की ने यूरोपीय संसद में दिया जोशीला भाषण, कहा- कोई हमें तोड़ने वाला नहीं

March 01, 2022

कीव। यूरोपीय संसद (European Parliament) ने यूक्रेन को यूरोपीय संघ ज्वाइन करने की मंजूरी दे दी है। यूरोपीय संघ (The European Union) ने सदस्यता के लिए यूक्रेन के आवेदन को स्वीकार कर लिया है और विशेष प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने सोमवार को यूक्रेन को यूरीपीय संघ में शामिल करने के लिए आवेदन किया था। बताया जा रहा है कि यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल करने के लिए यूरोपीय संसद में एक विशेष प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू की गई है। यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल करने के प्रस्ताव पर संसद में वोटिंग होगी।


यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय संसद में जोशीला भाषण (passionate speech) देकर सभी को दंग कर दिया। संसद में मौजूद सभी सदस्यों ने उन्हें तालियों के साथ स्टैंडिंग ओवेशन (standing ovation) दिया। जेलेंस्की ने कहा, हम अपनी जमीन और अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं, इस तथ्य के बावजूद कि हमारे सभी शहर अब अवरुद्ध हैं। कोई भी हमें तोड़ने वाला नहीं है, हम मजबूत हैं , हम यूक्रेनियन हैं। यूरोपीय संसद को संबोधित करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि हम आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम अपने हक के लिए लड़ रहे हैं। यूक्रेन का हौसला अभी पस्त नहीं हुआ है। हम आखिरी दम तक मोर्चा संभाले रहेंगे। यूक्रेनियों ने दिखा दिया है कि हम किसी से कम नहीं हैं।

जेलेंस्की ने यूक्रेन की सेना में जोश भरते हुए कहा कि हम रूस के खिलाफ मजबूत से खड़े हैं और अपना बेहतर दे रहे हैं। यूक्रेन के लोग शानदार हैं। फ्रीडम स्क्वॉयर (Freedom Square) पर रूसी मिसाइल (Russian missile) से हुए हमले का जिक्र करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि आज की सुबह हमारे लिए दर्दनाक रही। पुतिन ने बच्चों को भी नहीं बख्शा, 16 बच्चे मारे गए। उन्होंने कहा कि आज सुबह 2 मिसाइल से फ्रीडम स्कवॉयर (Freedom Square) पर हमला किया गया। हम भी दिखा देंगे कि यूक्रेनियन की ताकत क्या है। उन्होंने कहा कि हम अपनी जमीन के लिए लड़ रहे हैं। हमारा हौसला पस्त नहीं हुआ है। उन्होंने यूरोपीय संसद से कहा कि आप साबित करिए कि आप हमारा साथ देते रहेंगे।

Share:

रोहित शर्मा का Twitter account हुआ हैक, अजीबोगरीब ट्वीट के बाद फैन्स में मची खलबली

Tue Mar 1 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत की नज़र अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज (test series) पर है। पहला मैच चार मार्च को खेला जाना है, लेकिन उससे पहले कुछ ऐसा हुआ कि रोहित शर्मा सुर्खियों में आ गए। मंगलवार को लगातार रोहित शर्मा की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved