कीव। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। इसकी घोषणा यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की। अब ओलेक्सी रेजनिकोव की जगह यूक्रेन के राज्य संपत्ति कोष चलाने वाले रुस्तम उमेरोव को यूक्रेन का रक्षा मंत्री नियु्क्त किया है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम अकाउंट पर यह घोषणा करते हुए कहा कि 500 से ज्यादा दिनों से चल रहे इस युद्ध को नए रक्षा मंत्री उमेरोव जैसे नए नेतृत्व की आवश्यकता थी। आगे बोले कि उनका मानना है कि रक्षा मंत्रालय को सेना और आम लोगों दोनों के साथ नए दृष्टिकोण और विभिन्न प्रारूपों के तहत बातचीत बढ़ाने की आवश्यकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved