कीव । यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) द्वारा ईस्टर के अवसर पर 30 घंटे के सीजफायर (ceasefire) के ऐलान के बाद भी रूस की ओर से बॉर्डर के पास वाले इलाकों कुर्स्क और बेलगोरोद में हमले जारी हैं.
पुतिन ने शनिवार शाम से शुरू होने वाले 30 घंटे के ईस्टर सीजफायर की घोषणा की है, जिसमें रूसी सेना से यूक्रेन के खिलाफ दुश्मनी रोकने को कहा गया है. ये सीजफायर शनिवार शाम 6 बजे से रविवार आधी रात तक रहेगा. हालांकि, जेलेंस्की ने मॉस्को पर सीमावर्ती इलाकों में तोपखाने से हमले जारी रखने और सीजफायर का उल्लंघन करते हुए ड्रोन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. सीजफायर लागू होने के कुछ ही घंटों के अंदर कीव और अन्य क्षेत्रों में हवाई हमले के सायरन सुनाई देने लगे.
जारी हैं रूसी सेना के हमले: जेलेंस्की
जेलेंस्की ने एक्स पर कमांडर इन चीफ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा, ‘हम हर जगह की वास्तविक स्थिति की जानकारी दे रहे हैं. पुतिन द्वारा ईस्टर सीजफायर का ऐलान अभी तक कुर्स्क और बेलगोरोड क्षेत्रों तक नहीं पहुंचा है. वॉर अभी भी जारी है और रूसी हमले जारी हैं. रूसी आर्टिलरी की आवाजें सामने से सुनी जा सकती हैं, भले ही रूसी नेता सीजफायर का वादा कर रहे हों, लेकिन कुछ इलाकों में तो हालात बेकाबू हो गए हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘अब ये स्पष्ट हो गया है कि इस युद्ध का कारण कौन रहा है. इस युद्ध का एकमात्र कारण रूस है.’
A report by the Commander-in-Chief.
We are documenting the actual situation on all directions. The Kursk and Belgorod regions — Easter statements by Putin did not extend to this territory. Hostilities continue, and Russian strikes persist. Russian artillery can still be heard…
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) April 19, 2025
‘रूस ने आस्वीकार किया सीजफायर का प्रस्ताव’
जेलेंस्की ने एक अन्य पोस्ट में कहा, यूक्रेन ने पहले 30 दिन के पूर्ण सीजफायर के लिए अमेरिका समर्थित प्रस्ताव पर सहमति जताई थी, जिसे रूस ने अस्वीकार कर दिया था.
उन्होंने कहा कि अगर रूस अब अचानक पूर्ण और बिना शर्त सीजफायर के प्रारूप में शामिल होने के लिए तैयार है तो यूक्रेन भी उसी के अनुसार कार्य करेगा. रूस के सीजफायर का जवाब सीजफायर, रूसी हमलों के जवाब में रक्षात्मक स्ट्राइक.
यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने भी पुतिन के एक दिन के सीजफायर प्रस्ताव को अपर्याप्त बताया. उन्होंने कहा, ‘तीस दिन के बजाय तीस घंटे. दुर्भाग्य से, हमारे पास उनके बयानों का उनके कार्यों से मेल नहीं खाने का एक लंबा इतिहास है.’
लंबी लड़ाई के बावजूद रूस और यूक्रेन ने शनिवार को एक बड़े कैदी विनिमय का आयोजन किया, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात की मध्यस्थता से दोनों देशों ने 246 पकड़े गए सैनिकों को वापस लौटा दिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved