img-fluid

जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से की अपील, कहा- खेल खेलना बंद कर रूस को युद्ध से रोकें

May 27, 2022

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने पश्चिमी देशों से अपील की है कि रूस के साथ खेल खेलना बंद करें और युद्ध खत्म करने के लिए उसपर सख्त आर्थिक प्रतिबंध (economic sanctions) लगाएं। ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन हर हाल में स्वतंत्र रहेगा, सवाल बस ये है कि उसकी कीमत क्या होगी। गौरतलब है कि हाल के दिनों में ज़ेलेंस्की कई बार पश्चिमी देशों (western countries) की निंदा कर चुके हैं। ज़ेलेंस्की का कहना है कि एक तरफ हजारों रूसी सैनिक (thousands of russian soldiers) यूक्रेन के दो पूर्वी शहरों सिविएरोडोनेट्सक और लिसिचन्स्क को घेरने की कोशिश कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ यूरोपीय यूनियन रूस के तेल पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में कछुए की चाल से चल रहा है।

रूस ने यूक्रेन पर हमले की नीति में परिवर्तन किया है। रूस अब राजधानी कीव पर हमला करने की बजाय यूक्रेन के औद्योगिक पूर्वी डोनबास क्षेत्र (Industrial Eastern Donbass Region) पर नियंत्रण मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। ये वही इलाका है जहां रूस साल 2014 से अलगाववादी विद्रोह का समर्थन कर रहा है। पिछले हफ्ते यूक्रेनी सैनिकों ने मारियुपोल में रूसी सैनिकों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद से रूस सिविएरोडोनेट्सक और लिसिचन्स्क (Svyerodonetsk and Lisichansk) को घेरने की कोशिश कर रहा है।


गुरुवार को ज़ेलेंस्की ने कहा- यूक्रेन हमेशा एक स्वतंत्र राज्य रहेगा और इसे तोड़ा नहीं जाएगा। सवाल सिर्फ ये है कि हमारे लोगों को उनकी स्वतंत्रता के लिए क्या कीमत चुकानी पड़ेगी, और रूस हमारे खिलाफ इस मूर्खतापूर्ण युद्ध के लिए क्या कीमत चुकाएगा?’ ज़ेलेंस्की ने आगे कहा- अगर दुनिया ऐसा महसूस करने लगे जैसा कि यूक्रेन इस वक्त महसूस कर रहा है तो इस विनाशकारी युद्ध को तुरंत रोका जा सकता है।

अगर दुनिया रूस के साथ खेलने की बजाय उसपर युद्ध समाप्त करने का दवाब बनाए तो युद्ध खत्म हो सकता है। रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध को लेकर यूरोपीय संघ के भीतर असहमति को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद यूरोपीय यूनियन से जुड़े कुछ देश रूस के साथ व्यापार क्यों कर रहे हैं?

Share:

मंकीपॉक्स को लेकर WHO ने दी चेतावनी, जानिए क्या बोले विशेषज्ञ

Fri May 27 , 2022
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस (Corona virus) के बाद अब मंकीपॉक्स का कहर बरस रहा है. बीमारी को लेकर देश में पहले से ही एहतियात बरती जा रही है. वहीं अब WHO ने इस बीमारी को लेकर कुछ सलाह और चेतावनी दी हैं. WHO के मंकीपॉक्स विशेषज्ञ (MonkeyPox experts) के सदस्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved