img-fluid

53 साल पहले आई जीनत अमान की वो हिट फिल्म जिसके गाने पर लगा था बैन

December 30, 2024

मुंबई। जीनत अमान (Zeenat Aman) ने 60-70 के दशक में ज्यादातर फिल्मों में ग्लैमरस किरदार (glamorous Character) निभाए हैं. उनकी फिल्मों और रोल को फैन्स ने खूब पसंद किया है और गाने तो आज भी जमकर सुने जाते हैं. 197G में जीनत अमान और देवानंद की एक फिल्म आई थी ‘हरे रामा हरे कृष्णा’. ये फिल्म हिट थी और इसके लिए जीनत अमान ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था. वहीं आशा भोसले को ‘दम मारो दम’ गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. उस दौर में हर कोई इस गाने पर झूमता नजर आता था. कहा जाता है कि ये गाना नशेड़ियों की फेवरेट लिस्ट में भी हुआ करता था. लेकिन ऐसा क्या हुआ था कि इस गाने पर तत्कालीन सरकार ने रोक लगा दी थी. चलिए जानते हैं.



‘हरे रामा हरे कृष्णा’ फिल्म के गाने ‘दम मारो दम’ में आरडी बर्मन का म्यूजिक था और गाना आनंद बख्शी ने लिखा था. फिल्म के सभी गाने जमकर पसंद किए गए थे, लेकिन उस वक्त ‘दम मारो दम’ को लेकर खूब विवाद हुआ था. आरडी बर्मन और आनंद बख्शी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया था कि तत्कालीन सरकार ने इसको बैन कर दिया था. लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद इस गाने को इसके ओरिजनल फॉर्म में ही रिलीज किया गया.

क्यों बैन किया गया था दम मारो दम?
आरडी बर्मन और आनंद बख्शी ने बताया था कि “दम मारो दम को बैन करने के लिए इसलिए कहा गया, क्योंकि सरकार को भगवान राम का नाम दम से जोड़ने पर आपत्ति थी. इसीलिए शुरुआत में DD और AIR ने इसे दिखाने-सुनाने से मना कर दिया था. तब सरकार का ऐसा भी कहना था कि इस गाने की वजह से देश में हिप्पी संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.” ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि गाने में जीनत अमान को हिप्पयों के साथ झूमते-नाचते और चिलम के कश लेते हुए दिखाया गया था.

जब जीनत ने सच में लिए चिलम के कश
एक बार जीनत अमान ने भी ‘दम मारो दम’ का किस्सा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि इस गाने की शूटिंग के वक्त वो सच में नशे में थीं. जीनत ने लिखा था, “इस गाने की शूटिंग काठमांडू में हो रही थी, और देव साहब ने इसके लिए सड़क से हिप्पियों को इकट्ठा किया था. तब हिप्पी अपनी किस्मत पर बहुत इतरा रहे थे. वो इसलिए खुश थे कि न सिर्फ उनको चिलम पीने का मौका मिल रहा था, बल्कि फ्री में खाना भी मिल रहा था और पैसे भी मिल रहे थे. देव साहब चाहते थे कि ये सीन रियल लगे तो लगातार टेक के लिए मैं चिलम के कश पे कश लिए जा रही थी. जिसके बाद मैं काफी नशे में हो गई थी.”

Share:

भोपाल में सौरभ शर्मा पर छापे की कार्रवाई हुई थी लीक, लोकायुक्त के 24 सिपाहियों का तबादला

Mon Dec 30 , 2024
भोपाल । भोपाल (Bhopal) में पूर्व आरटीओ (Former RTO) कांस्टेबल (Constable) सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) के खिलाफ रेड (raid) की सूचना के लीक होने के आरोप के चलते लोकायुक्त के 4 डीएसपी, 6 इंस्पेक्टर के साथ ही 24 आरक्षकों का तबादला कर दिया गया है। यह सभी लंबे समय से एक ही जगह तैनात थे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved