मुंबई। लंबे समय से चल रही ZEEL-Sony पिक्चर्स की डील को आखिर मर्जर को मंजूरी मिल ही गई है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) का मर्जर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SPNI) में होगा। बोर्ड ने 90 दिनों के ड्यू डिलिजेंस के पूरा होने से पहले बाइडिंग एग्रीमेंट पर साइन कर दिए हैं। एग्रीमेंट का मतलब है कि अब ZEEL का मर्जर होगा तो सिर्फ Sony के साथ ही होगा। पहले 90 दिनों के लिए दोनों कंपनियों के बीच नॉन बाइडिंग एग्रीमेंट था।
खबरों के अनुसार मर्जर के तहत फ्रेश इक्विटी भी जारी की जाएगी. कुछ नए इन्वेस्टमेंट भी कंपनी में आएंगे. कंपनियों की वैल्युएशंस पर भी सहमति बन गई है। शेयरहोल्डिंग को लेकर भी डीटेल्स जारी की जाएंगी। मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी में SONY कुल 11,605.94 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. बता दें, डील के तहत पुनीत गोयनका मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और CEO बने रहेंगे। ज़ी एंटरटेनमेंट के प्रोमोटर्स की फिलहाल हिस्सेदारी 3.99% है. SONY के पास मेजॉरिटी शेयरहोल्डिंग 50.86% की होगी। वहीं, ZEEL शेयरहोल्डर्स के पास 45.15% हिस्सेदारी रहेगी। इस डील को मंजूरी मिलने पर ZEEL के MD&CEO पुनीत गोयनका का कहना है कि दो प्रमुख मीडिया और मनोरंजन के रूप में हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, अपार अवसरों से भरे मनोरंजन के अगले युग को चलाने के लिए कंपनियां हाथ मिलाती हैं।
मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी एक व्यापक मनोरंजन व्यवसाय तैयार करेगी, जिससे हम सेवा कर सकेंगे। हमारे उपभोक्ताओं के पास सभी प्लेटफॉर्म पर व्यापक सामग्री का विकल्प है। मैं ZEEL, SPE और SPNI में पूरी टीम के प्रयासों के लिए का बहुत आभारी हूं, जिसने हमें निर्धारित समय के भीतर तेजी से इस मुकाम तक पहुंचाया। मर्जर से मौजूदा बिजनेस को संयुक्त रूप से आगे ले जाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।