• img-fluid

    Zeekr ने लॉन्‍च की नई लग्‍जरी इलेक्ट्रिक MPV, सिंगल चार्ज में चलेगी 800 km से भी ज्‍यादा

  • November 07, 2022

    नई दिल्ली। चीन (China) की वाहन निर्माता जीली के ब्रॉन्ड जीक्र (brand Zeekr) की ओर से अब तक की सबसे ज्यादा लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी को लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से लॉन्च की गई इस एमपीवी को जीक्र 009 नाम दिया गया है। इस खबर में हम इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी (Electric MPV) की खासियतों की जानकारी दे रहे हैं।

    जीली के ब्रॉन्ड जीक्र की 009 एमपीवी को मिनिवैन का डिजाइन दिया गया है। इसकी लंबाई 5209 एमएम, 2024 एमएम चौड़ाई और 3205 एमएम का व्हीलबेस (wheelbase) दिया गया है। इसमें आगे की दो रो में कैप्टन सीट्स और तीसरी रो पर 60:40 में स्प्लिट होने वाली सीट्स दी गई हैं। एमपीवी को छह यात्रियों के सफर करने के लिए डिजाइन किया गया है।


    कितनी है रेंज
    जीक्र 009 को दो बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इनमें से एक बैटरी 116 KWH की है। जिसे फुल चार्ज करने के बाद 702 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं दूसरी बैटरी की क्षमता ज्यादा है। दूसरी बैटरी 140 KWH की है। जो सिंगल चार्ज में 822 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।

    मोटर में भी हैं दमदार
    एमपीवी में दमदार मोटर भी दी गई है। 009 में लगी मोटर से एमपीवी को 536 बीएचपी की ताकत और 686 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। दमदार मोटर के साथ ये एमपीवी जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.5 सेकेंड में हासिल कर लेती है।

    मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स
    जीक्र 009 में कंपनी की ओर से एआई इंटेलीजेंट असिस्टेंट (AI Intelligent Assistant) दिया गया है। एमपीवी में आगे की ओर छोटा और पीछे की ओर बड़ा सनरूफ भी दिया गया है। इसमें कांफ्रेंस कॉल के लिए सीलिंग पर 15.6 इंच की स्क्रीन भी मिलती है। साथ ही बेहतरीन कम्यूनिकेशन सिस्टम, यामाहा का 20 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, आठ मेगापिक्सल के सात हाई-डेफिनेशन कैमरे, 360 डिग्री कैमरा, 10.4 इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। वहीं सेफ्टी के लिए ADAS, एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे कई फीचर्स हैं।

    Share:

    एलन मस्क का ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी को लेकर यू-टर्न, कहा वापस आइए

    Mon Nov 7 , 2022
    वाशिंगटन । टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को मालिकाना हक मिलते ही ट्विटर (Twitter) में हड़कंप मचा हुआ है। कर्मचारियों (employees) की छंटनी मामले को लेकर अब एलन मस्क (Elon Musk) ने यू-टर्न लेते हुए कर्मचारियों को काम पर लौटने को कहा है। आपको बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved