मुंबई। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज में अपनी एक फीसदी की हिस्सेदारी सिंगापुर सरकार और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण ने बेच दी है।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि सिंगापुर सरकार की इकाई जीआईसी प्राइवेट लिमिटेड और सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) ने 20 अगस्त को जी एंटरटेनमेंट के 93.30 लाख शेयर बेचे। ये 0.97 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। जहां सिंगापुर सरकार ने 56,76,912 शेयर या 0.59 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। वहीं एमएएस ने 36,53,266 शेयर बेचे हैं। यह 0.38 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
बीएसई में कंपनी के शेयर के बंद भाव 199.45 रुपये के हिसाब से 186 करोड़ रुपये बैठता है। इस बिक्री के बाद अब कंपनी में इनकी हिस्सेदारी घटकर 5.93 फीसदी पर आ गई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved