img-fluid

Zebronics ने भारत में लॉन्‍च की नई स्‍मार्टवॉच, मिलते हैं कॉलिंग के साथ कई शानदार फीचर्स

June 17, 2021


इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस निर्माता कंपनी Zebronics भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Zebronics ZEB-FIT4220CH को लॉन्च कर दिया है। Zebronics ZEB-FIT4220CH स्मार्टवॉच की सबसे खास बात यह है कि इसमें कॉलिंग फीचर दिया गया है यानी आप अपने फोन की बजाय स्मार्टवॉच से ही कॉलिंग कर सकेंगे। इस वॉच में कॉलिंग के लिए माइक और स्पीकर दिया गया है। Zebronics ZEB-FIT4220CH में कई सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं जिनमें SpO2 सेंसर, ब्लड प्रेशर आदि शामिल हैं। Zebronics ZEB-FIT4220CH की  कीमत 3,999 रुपये है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से हो रही है। इस वॉच को तीन कलर्स ब्लैक, सिल्वर और कैडेट में मिलेगा।



Zebronics ZEB-FIT4220CH स्‍मार्टवाच फीचर्स
Zebronics ZEB-FIT4220CH स्मार्टवॉच में 1.2 इंच की फुल टच TFT कलर डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें इन-बिल्ट माइक और स्पीकर का सपोर्ट है। वॉच में कॉल रिजेक्ट करने का भी विकल्प मिलेगा। कॉलिंग के लिए रिसेंट कॉल्स, कॉन्टेक्ट और डायलपैड भी मिलेगा। इसका फायदा यह होगा कि कॉलिंग के दौरान नंबर डायल करने में परेशानी नहीं होगी।

Zebronics ZEB-FIT4220CH में सात स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे जिनमें वॉकिंग, रनिंग, स्किपिंग, बास्केटबॉल, बैंडमिंटन और साइकलिंग आदि शामिल हैं। इस वॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटर, हार्ट रेट और SpO2 सेंसर के अलावा स्लीप ट्रैकिंग, स्टेप काउंटर और कैलोरी बर्न ट्रैकर जैसे फीचर्स हैं।

Zebronics की इस स्मार्टवॉच में 100+ कस्टमाइजेबल वॉच फेसेज हैं। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP67 की रेटिंग मिली है। इस वॉच से आप फोन का कैमरा ओपन कर सकते हैं और म्यूजिक भी कंट्रोल कर सकते हैं। इस वॉच को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 220mAh की बैटरी दी गई है जिसके लेकर 30 दिनों के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है।

Share:

कबीटखेड़ी का पुराना पुल सोमवार से तोड़ेंगे, साढ़े पांच करोड़ से नया बनेगा

Thu Jun 17 , 2021
कबीटखेड़ी से भागनढ़ जाने वालों को अब कुमेड़ी होकर जाना पड़ेगा इंदौर। वर्षों पुराने कबीटखेड़ी पुल को नया बनाने की शुरुआत सोमवार से हो रही है। इसके लिए ट्रैफिक ड्रायवर्ट करने के साथ-साथ पुल के पुराने हिस्सों को तोडऩे का काम शुरू होगा। नया पुल 30 फीट चौड़ा और 200 फीट लम्बा बनाया जाएगा। इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved