img-fluid

Zebronics ने भारत में लॉन्‍च किए सस्‍ते इयरबड्स, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

May 18, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस‍ निर्माता कंपनी जेब्रोनिक्स (Zebronics ) ने भारत में अपने नए ईयरबड्स Zebronics Zeb Pods-1 को लॉन्च किया है। Zebronics Zeb Pods-1 के साथ 13mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है। Zebronics Zeb Pods-1 के साथ वर्चुअल असिस्टेंट गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी (Virtual Assistant Google Assistant and Apple Siri) का भी सपोर्ट है।


Zebronics Zeb Pods-1 के साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.2 दिया गया है। इसके अलावा गेमिंग के लिए इसमें 60ms का लो लैटेंसी मिलती है। एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला ईयरबड्स है। इसमें कॉलिंग के साथ ENC भी मिलता है। Zebronics Zeb Pods-1 का मुकाबला boAt Airdopes 111 और Boult Audio Z40 के साथ होने वाला है।

Zebronics Zeb Pods-1 की बिक्री अमेजन इंडिया से हो रही है। Zebronics Zeb Pods-1 की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है और कुछ बैंक ऑफर्स के साथ 5 फीसदी की 250 रुपये की छूट मिलेगी।

Zebronics Zeb Pods-1 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके साथ इन-ईयर डिजाइन मिलती है। Zebronics Zeb Pods-1 के साथ 13mm का डायनेमिक ड्राइवर मिलता है। इसके अलावा इसमें कॉलिंग के लिए इनबिल्ट माइक्रोफोन मिलता है।

Zeb Pods-1 के साथ टाईप-सी पोर्ट मिलता है और बैटरी को लेकर 28 घंटों के बैकअप का दावा किया गया है। ANC के साथ 22 घंटे का बैकअप मिलेगा। इसमें कंट्रोल के लिए टच का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस को ओपन करते ही बड्स डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगा।

Share:

देश के सबसे बड़े बैंक SBI को हुआ 16,695 करोड़ का मुनाफा, 83 फीसदी बढ़ा प्रॉफिट

Thu May 18 , 2023
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को चौथी तिमाही में जोरदार मुनाफा हुआ है. इस दौरान इस बैंक का स्डेंटअलोन प्रॉफिट 83 फीसदी बढ़ा है. मार्च तिमाही में एसबीआई का मुनाफा बढ़कर 16,695 करोड़ रुपए रहा है. इससे पहले इसी तिमाही में पिछले साल एसबीआई का मुनाफा 9,113 करोड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved