• img-fluid

    ZEB-Sound Bomb Q Pro वायरलेस इयरबड्स इन खास फीचर्स के साथ भारत में लांच

  • December 20, 2020


    Zebronic ने भारतीय बाजार में ZEB-Sound Bomb Q Pro वायरलेस इयरबड्स को लॉन्च किया है। जो कि शानदार फीचर्स से लैस है और सबसे खास बात इसमें उपयोग की गई बैटरी है। कंपनी का दावा है कि ये डिवाइस सिंगल चार्ज में यूजर्स को लंबा बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। इसके अलावा यह डिवाइस IPX7 रेटेड है जो कि इसे वॉटरप्रूफ बनाता है। यानि यूजर्स इसका इस्तेमाल हल्की बारिश के दौरान भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं ZEB-Sound Bomb Q Pro की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में डिटेल से…

    ZEB-Sound Bomb Q Pro की कीमत
    ZEB-Sound Bomb Q Pro के साथ ही कंपनी ने भारत में Zeb-Sound Bomb Q को भी लॉन्च किया है। इन डिवाइसेज की कीमत 1,899 रुपये, 2,799 रुपये और 3,799 रुपये है। इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। Zebronics ने 35 घंटे के प्लेबैक के साथ Zeb-Sound Bomb Q को पेश किया है, जिसमें चार्जिंग केस, Qualcomm aptX, टाइप C चार्जिंग और बहुत कुछ शामिल है।

    ZEB-Sound Bomb Q Pro के फीचर्स
    ZEB-Sound Bomb Q Pro का डिजाइन बेहद ही आकर्षक है और इसमें मैट फिनिश स्टाइल के साथ गोल्ड कलर में लोगो दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इस इयरबड्स को आराम से लंबे समय तक उपयोग किया जा सकता है। यह इन-ईयर डिजाइन के साथ आता है जो कि यूजर्स को नॉइस कैंसिलेशन की सुविधा प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस में यूजर्स 6.8 घंटे का प्लेबैक टाइम ऑडियो एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इसमें कम, मध्यम और उच्च वॉल्यूम की भी सुविधा मिलती है। डिवाइस में हाई क्वालिटी ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए Qualcomm aptX का उपयोग किया गया है।

    ZEB-Sound Bomb Q Pro वायरलेस इयरबड्स IPX7 सर्टिफाइड है जो कि इसे वॉटरप्रूफ बनाते हैं। यानि यूजर्स इसका उपयोग वर्कआउट के दौरान या रिमझिम बारिश में बिना किसी चिंता के कर सकते हैं। इस डिवाइस को एंड्राइड और आईओएस डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ यूजर्स को टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट भी उपलब्ध होगा।

    Share:

    औषधीय गुणों से भरपूर है हल्‍दी वाला दूध, जानें फायदें

    Sun Dec 20 , 2020
    प्राचीन समय से ही भारत में हल्दी वाला दूध डाइट का अहम हिस्सा रहा है। हल्दी हर घर में उपलब्ध होती है। औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी वाले दूध का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। हल्दी की एंटीबायोटिक्स प्रॅापर्टीज और दूध में पाया जाने वाला कैल्शियम जब मिल जाते हैं तो हल्दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved