मुंबई। जरीना वहाब (Zarina Wahab) इन दिनों अपने इंटरव्यूज को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ (Personal life) से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में कई खुलासे किए हैं। अब जरीना का एक स्टेटमेंट वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि कैसे फिल्म गोपाल कृष्णा के लिए उन्होंने नॉन वेज खाना छोड़ दिया था।
किसी और एक्ट्रेस का मिला किरदार
लहरेन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में जरीना ने कहा, ‘1 रात मुझे कॉल आया। एक इंसान ने मुझे एक फिल्म सेट पर आने को कहा अगर मैं फ्री हूं तब। मैं गई और जैसे ही मैं वहां पहुंची मुझे एक आउटफिट दिया गया और कहा कि चेक करो कि ये फिट है कि नहीं।’
जरीना को एक एक्टर के रिप्लेसमेंट में लिया गया जिसे प्रोजेक्ट से उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से हटा दिया गया था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘फिल्म के 11 रील्स शूट होने के बाद एक एक्ट्रेस को हटा दिया गया। मैं नहीं बताना चाहती कि वह कौन है। मेरे हेयरड्रेसर ने मुझे उस वक्त बताया था।’ जरीना को फिर पहले दिन के बाद ताराचंद के ऑफिस बुलाया गया।
जरीना ने फिल्म के लिए छोड़ा नॉनवेज
जरीना ने कहा, ‘पैकअप के बाद ताराचंद जिन्हें सेठजी कहा जाता था, उन्होंने मुझे ऑफिस बुलाया। उन्होंने कहा देखो आप राधा का किरदार निभा रही हो इसलिए प्लीज मीट मत खाना जब तक की फिल्म की शूटिंग खत्म ना हो। मैं उनकी बात मान गई और जब तक की फिल्म रिलीज नहीं हुई मैंने मीट नहीं खाया।’ जरीना ने बताया कि पहले यह उनके लिए काफी चैलेंजिंग था क्योंकि एक नया लाइफस्टाइल अपनाना और वेज खाना।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved