– विदेशी लडक़ी के पास से मिले पासपोर्ट की जांच
– नेटवर्क की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच
इंदौर। तेजाजी नगर क्षेत्र (Tejaji Nagar Area) के अंतर्गत लिम्बोदी (Limbodi) में परसों देह व्यापार (Prostitution) के अड्डे से गिरफ्तार एक विदेशी युवती (Foreign Girl) सहित चार लड़कियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।
क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि पिछले 5 सालों के दौरान सैकड़ों विदेशी लड़कियों को इंदौर लाकर उन्हें देह व्यापार (Prostitution) में धकेलने वाले आरोपी जाहिद खान पता जुम्मन खान, निवासी खरगोन कसरावद खरगोन से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अब तक वह ज्यादातर रशियन लड़कियों को इस गोरखधंधे में धकेल चुका है उन्हें नशा भी उपलब्ध कराता था। पत्नी के ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाले संचालक जाहिद ने पुलिस को बताया कि वह उज़्बेकिस्तान की लडक़ी को कुछ माह पूर्व लाया था । क्राइम ब्रांच अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी किन-किन लोगों के माध्यम से विदेशी लड़कियों को यहां लाता रहा है, उसके नेटवर्क नेटवर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने विदेशी लडक़ी के पास से पासपोर्ट भी जब्त किया है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved