नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज खिलाडी जहीर खान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच की दो परियो मे असफल रहे खिलाडी पृथ्वी शॉ को लेकर उन्होंने कहा की खिलाडी के प्रदशन को देखते हुए लग रहा है की आगे टीम मे जगह बनान मुश्किल लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी के दूसरे गेंद पर बोल्ड होने वाले शॉ दूसरी पारी में भी सस्ते में पवेलियन चलते बने।
उन्होंने दूसरे पारी में मात्र चार गेंदे खेली और एक बार फिर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। पृथ्वी शॉ को अंतिम एकादश में आगे शामिल किए जाने पर सवाल उठाए जाने लगे हैं। उनकी जगह शुभमन गिल और लोकेश राहुल को टीम में लेने की चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं कि पृथ्वी शॉ को अगले टेस्ट से बाहर रहना पड़ सकता है। इस सीरीज में अब आगे जगह बनाना उनके लिए मुश्किल हो सकता है। इस तरह के स्कोर बनाने और कैच छोड़ने के बाद उनका आगे खेलना मुश्किल है।’’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved