• img-fluid

    IPL 2021 के सस्पेंड होने से पहले ही इसे छोड़ना चाहते थे Yuzvendra Chahal, सामने आई ये बड़ी वजह

  • May 23, 2021

    नई दिल्ली । दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंडियन प्रीमिय लीग (IPL) का मौजूदा सत्र बीच में ही छोड़ दिया था। उनकी फैमिली में कई सदस्य महामारी कोरोना वायरस (Corona virus) की चपेट में आ गए थे। बाद में हालांकि, 4 भारतीय प्लेयर्स के कोविड पॉजिटिव (Covid positive) पाए जाने के बाई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस बारे में युवजेंद चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक खुलासा किया है।

    हर घंटे खेलें क्विज और जीतें इनाम
    विराट कोहली की कप्ताली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के करिश्माई स्पिनर युवजेंद्र चहल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अगर टूर्नामेंट सस्पेंड नहीं होतो वह खुद ही अपना नाम वापस ले लेते। उन्होंने कहा- जब मुझे पता चला कि मेरे माता-पिता को कोरोना हो गया है तो मैंने आईपीएल से ब्रेक लेने का फैसला किया। जब माता-पिता मुश्किल वक्त से गुजर रहे हों तो खेल पर फोकस करना मुश्किल होता है।


    उन्होंने आगे बताया- पापा-मम्मी 3 मई को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और इसके बाद ही टूर्नामेंट सस्पेंड हो गया था। पिता का ऑक्सिजन लेवल कम हो गया था और हमें उन्हें हॉस्पिटल शिफ्ट करना पड़ा। वह अब घर लौट आए हैं और उनकी सेहत में काफी सुधार है।

    उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग को उस वक्त अचानक सस्पेंड करना पड़ा जब वरुण चक्रवर्ती और ऋद्धिमान साहा समेत 4 खिलाड़ी और CSK के कोचिंग स्टाफ के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

    Share:

    कर्नाटक : दलित युवक के हाथ-पैर बांध थाने पीटा, पेशाब भी पिलाया

    Sun May 23 , 2021
    बेंगलुरू। कर्नाटक(Karnataka) के चिकमंगलूर (Chikmagalur) में एक दलित युवक (Dalit Youth) ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि गोनीबीड़ू पुलिस स्टेशन (Gonibidu Police Station) के सब-इंस्पेक्टर ने उसे थाने के अंदर पहले जमकर पीटा(Beating) और फिर पूछताछ के दौरान उसे पेशाब (urine) पिलाया. युवक ने इसकी शिकायत राज्य के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved