img-fluid

IND vs WI: युजवेंद्र चहल 100वां विकेट लेते ही अनिल कुंबले के एलीट क्लब में शामिल, 9 गेंद पर किए 3 शिकार

February 06, 2022

 

अहमदाबाद: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उनके वनडे में 100 विकेट पूरे हो गए हैं. इससे पहले भारतीय लेग स्पिनरों में सिर्फ अनिल कुंबले (Anil Kumble) ही वनडे क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट ले सके हैं. अब चहल देश के दूसरे लेग स्पिनर बन गए हैं, जिनके खाते में 100 से ज्यादा वनडे विकेट हैं. चहल ने पहले वनडे में (India vs West Indies) यह कारानामा किया. उन्होंने सिर्फ 9 गेंद पर 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया है. टीम ने 79 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं.

युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन (18) को एलबीडब्ल्यू किया. इसके साथ उनके 100 विकेट पूरे हुए. अगली गेंद पर उन्होंने कप्तान कायरन पोलार्ड (0) को बोल्ड करके विंडीज काे बड़ा झटका दिया. दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर चहल ने शेमराह ब्रुक्स (10) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. इससे पहले साउथ अफ्रीका में चहल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. लेकिन घर में उन्होंने पहले ही मैच में लय हासिल कर ली है.


100 विकेट लेने वाले 9वें स्पिनर
भारतीय स्पिन गेंदबाजों की बात की जाए तो युजवेंद्र चहल 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले 9वें भारतीय बने. अनिल कुंबले के नाम भारत की ओर से सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 269 वनडे मैच में 334 विकेट झटके हैं. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) 265 विकेट के साथ बतौर स्पिनर दूसरे नंबर पर हैं. इन दाेनों के अलावा अन्य कोई भारतीय स्पिनर 200 विकेट का आंकड़ा नहीं छू सका है.

इसके अलावा रवींद्र जडेजा (188), सचिन तेंदुलकर (154), आर अश्विन (151), रवि शास्त्री (129), युवराज सिंह (110) और कुलदीप यादव (107) भी बतौर भारतीय स्पिनर वनडे में 100 विकेट ले चुके हैं.

 

Share:

Employees Salary: सैलरी के लिए नहीं करना होगा महीना खत्म होने का इंतजार, हर हफ्ते मिलेगा वेतन

Sun Feb 6 , 2022
नई दिल्ली: कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है. कोरोना काल के बाद कई कंपनियां अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रही है. लेकिन इसी बीच एक ऐसी कंपनी है जो कर्मचारियों को हर हफ्ते सैलरी देगी. दरअसल, वैश्विक महामारी के इस दौर में कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए इंडियामार्ट कंपनी ऐसा करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved