अहमदाबाद । युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारत के 1000वें वनडे मैच (India’s 1000th ODI) में अपने विकेटों का शतक (Century of Wickets) पूरा किया (Completes) । यही नहीं, उन्होंने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को भी पीछे छोड़ दिया (Also Left Behind) ।
चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की सीरीज के पहले वनडे में 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर यह उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने निकोलस पूरन को एलबीडब्ल्यू किया और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए। उन्होंने अगली ही गेंद पर कीरोन पोलार्ड को बोल्ड कर सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा।वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में चहल 20वां ओवर लेकर आए। उनकी तीसरी गेंद ऑफ स्टंप पर लेग ब्रेक थी। निकोलस पूरन उस पर झाड़ू शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए। हालांकि, अंपायर ने अपनी अंगुली नहीं उठाई। इस पर रोहित ने रिव्यू लिया। इसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदला और निकोलस पूरन को पवेलियन लौटना पड़ा।
इसके बाद अगली ही गेंद पर युजवेंद्र चहल ने कीरोन पोलार्ड को क्लीन बोल्ड कर अपना 101वां वनडे विकेट लिया। इस विकेट के साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी वनडे विकेट के मामले में पीछे छोड़ा। गांगुली ने अपने वनडे करियर में 308 मैच खेलते हुए 100 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं चहल ने अपने 60वें मैच में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली है।भारतीय टीम का यह 1000वां वनडे मैच है। 1000 वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली टीम है। सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के 500वें वनडे में टीम इंडिया की कमान संभाली थी। अब वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष हैं। प्रज्ञान ओझा ने भारत को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
इसी के साथ युजी चहल सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में मोहम्मद शमी नंबर एक पर हैं जिन्होंने 56 मैचों में 100 विकेटों का आंकड़ा छुआ था। बुमराह ने 57, कुलदीप यादव ने 58 और इरफान पठान ने 59 मैचों में अपने वनडे विकेटों का सैकाड़ा पूरा किया था।युजवेंद्र चहल ने 11 जून 2016 को भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था। इसी साल टी20 में भी उन्हें इंटरनेशनल कैप मिली थी। कई बार वह टीम से अंदर बाहर होते रहे। अपने करियर में उन्होंने अभी तक 50 टी20 में 64 विकेट और वनडे में 102 विकेट (वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी मैच में चहल द्वारा तीन विकेट लेने तक) लिए हैं। 114 आईपीएल मैचों में भी 139 विकेट उनके नाम दर्ज हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved