गुरुग्राम। भारतीय क्रिकेटर युजवेंन्द्र चहल और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा शादी के बंधन में बंध गए है। गुरुग्राम के एक रिजॉर्ट में कुछ फैमिली मेम्बर्स के बीच दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा है। दोनों का रोका इसी साल 8 अगस्त को हुआ था और इससे पहले धनाश्री चहल के साथ मैच के दौरान कई बार स्पॉट की गई थी। जिसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान दोनों ने अपने प्यार के रिश्ते पर मौहर लगा दी थी। इस शादी फंक्शन में जहां धनाश्री ने हैवी ज्वैलरी के साथ सुर्ख लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ था, वहीं चहल इस दौरान क्रीम शेड के शेरवानी में नजर आए थे।
इतना ही नहीं चहल ने अपनी सोलमेट से मैचिंग करते हुए लाल रंग का दुपट्टा डाला हुआ था। जिसमें दोनों ही काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे और इस फंक्शन की तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही है। जिस पर फैंस के कमेंट्स देखने को मिल रहे है। दोनों की मुलाकार एक टीचर-स्टूडेंट के रुप में हुई थी। इस बात से कोई बेखबर नहीं है कि धनाश्री कमाल की डांसर है औऱ चहल ने भी खाली वक्त में कुछ अलग करने के मंसुबे से ही धनाश्री से बात-चीत शुरु की थी और इस दौरान दोनों करीब आ गए थे। आए दिन धनाश्री का कोई ना कोई डांस वीडियो वायरल होता ही रहता है। वहीं वे चहल के मैच देखने के लिए उनके साथ हर दौरे पर मौजूद रहती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved