नई दिल्ली। पूर्व भारतीय हरफनमौला (Former Indian all-rounder) युवारज सिंह (Yuvraj Singh) के चाहने वालों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि युवी की आईपीएल (IPL) में वापसी हो सकती है। हालांकि वह इस बार एक बिल्कुल ही नए रोल में नजर आएंगे। 2019 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने वाले युवराज सिंह आगामी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बतौर कोच डेब्यू कर सकते हैं। जी हां, इसके लिए उनकी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ बातचीत जारी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली स्थित फ्रैंचाइजी ने संभावित कोचिंग भूमिका के बारे में दिग्गज क्रिकेटर के साथ बातचीत शुरू की है। आईपीएल के पिछले तीन सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद, दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले महीने रिकी पोंटिंग से नाता तोड़ लिया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सात सीजन तक डीसी के साथ जुड़े रहे, लेकिन वह उन्हें खिताब जीताने में नाकाम रहे। मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका छोड़ने के बाद, पोंटिंग ने संकेत दिया कि डीसी मुख्य कोच के रूप में एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर की तलाश कर रही है।
2007 और 2011 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने आईपीएल खिताब जीतकर इस लीग से संन्यास लिया था। 2019 में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, उस साल टीम ने फाइनल में सीएसके को हराकर अपना चौथा खिताब जीता था। युवी ने इसके बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था।
आईपीएल में अपने 12 साल लंबे करियर के दौरान वह पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब), पुणे वॉरियर्स इंडिया, दिल्ली कैपिटल्स (पूर्व में दिल्ली डेयरडेविल्स), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे।
पिछले महीने खबर आई थी कि युवराज गुजरात टाइटंस के कोच के तौर पर आशीष नेहरा की जगह लेने की दौड़ में हैं। लेकिन ताजा रिपोर्ट बताती है कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज के मुख्य कोच के तौर पर बने रहने की संभावना है और 2022 आईपीएल चैंपियन गैरी कर्स्टन की जगह लेने के लिए कुछ अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटरों के संपर्क में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved