• img-fluid

    युवराज को इस खिलाड़ी में दिखा अपना अक्स, बताया टीम इंडिया का सबसे बड़ा हीरो

  • June 30, 2024

    डेस्क: टी20 वर्ल्डकप चैंपियन बनी टीम इंडिया का हर खिलाडी बेमिसाल है. तमाम पूर्व क्रिकेटर्स इन खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे हैं. वैसे भी फाइनल मैच में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. किसी ने गेंद से अपनी भूमिका निभाई तो किसी ने बल्ले से… जो दोनों में कुछ खास नहीं कर सके उन्होंने ऐसी फील्डिंग की कि मैच का पूरा रुख बदल गया. टीम इंडिया की ओर से बैटिंग में विराट कोहली और अक्षर पटेल अव्वल रहे. लेकिन, बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर ऐसी कैच पकड़ी कि हार देख रही टीम इंडिया मैच में वापस आ गई.

    बतौर टीम सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस कारण हर कोई टीम के हर एक खिलाड़ी की तारीफ कर रहा है. लेकिन पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह इनमें से एक प्लेयर को हीरो बता रहे हैं. उनको उस खिलाड़ी में अपना अक्स दिखता है. युवराज सिंह वही क्रिकेटर हैं जिन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में छह बॉल पर छह छक्के जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उनके इस खूंखार प्रदर्शन से टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे. फिर युवराज सिंह 2011 के वनडे विश्व कप जीत के भी नायक रहे.


    मैच के बाद युवराज सिंह ने लिखा- आखिर तुमने कर दिखाया. हार्दिक पंड्या तुम हीरो हो. जसप्रीत बुमराह एक ओवर में भारत को मैच में लौटाया. रोहित शर्मा के लिए बहुत खुश हूं. दबाव में शानदार कप्तान. कोहली, द्रविड़ और पूरी टीम को बधाई. सूर्या ने क्या कैच लपका. युवराज ने जिस हार्दिक पांड्या को हीरो बताया उन्होंने वाकई में अपनी गेंद से ऐसे वक्त में मैच का रुख बदला जहां भारत की जीत की उम्मीद काफी कम हो गई थी. ये वही हार्दिक पांड्या हैं जो पिछले करीब छह माह से क्राइसिस झेल रहे थे. वर्ल्डकप से पहले आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे लेकिन उनकी टीम कुछ खास नहीं कर सकी.

    चोटिल रहने की वजह से वह 2023 के वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे. लेकिन, इन सभी विपरित परिस्थितियों से उबरकर पांड्या टी20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट में पूरे दमखम से उतरे. वह एक ऑलराउंडर की भूमिका थे. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 144 रन बनाए और 11 विकेट भी चटकाए. लेकिन, फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंद से जिन तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा वे भारत के लिए खूंखार साबित हो रहे थे. अगर उसमें से एक भी खिलाड़ी कुछ देर के लिए भी क्रीच पर टिक जाता तो भारत के हाथ से मैच फिसल जाती.

    इस जीत ने पांड्या को भी एक नई ऊर्जा दी है. वह भविष्य में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी की भूमिका निभा सकते हैं, ऐसे में समय में जब टीम इंडिया दो सबसे बड़े स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा कर दी है. इस जीत के बाद भावुक पांड्या ने कहा कि बहुत इमोशनल चीजें है. कुछ ठीक नहीं चल रहा था. मेरे लिए बीते छह माह का समय काफी कठिन था. लेकिन, मुझे भरोसा था कि एक समय आएगा जब मैं चमकूंगा.

    Share:

    हिज्ब-उत-तहरीर मामले में NIA का एक्शन, तमिलनाडु में 10 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

    Sun Jun 30 , 2024
    नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार सुबह हिज्ब-उत-तहरीर (Hizb-ut-Tahrir) मामले में तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 10 स्थानों ( 10 places) पर ताबड़तोड़ छापेमारी (conducts raids) की. इस दौरान एनआईए की टीम में राज्य के इरोड जिले के दो स्थान पर भी छापा मारा. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी अभी भी जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved